रेलवे का बड़ा तोहफा! 5 ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच, जानें शेड्यूल

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में बढ़ती भीड़ को देखते हुए भिलाई रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और कंफर्म बर्थ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। रेलवे ने जहां कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है, वहीं यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए गोंदिया से बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन भी चलाने की घोषणा की है।
हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में बढ़ेगा सफर का आराम
➤ रेलवे ने घोषणा की है कि हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस में अब एक अतिरिक्त AC-3 कोच लगाया जाएगा।
➤ हावड़ा से यह सुविधा 29 अक्टूबर से 24 नवंबर 2025 तक उपलब्ध रहेगी।
➤ अहमदाबाद से यह कोच 1 नवंबर से 27 नवंबर 2025 तक यात्रियों को सुविधा देगा।
➤ इस कदम से उन यात्रियों को राहत मिलेगी जिन्हें लंबे समय से कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा था।
शालीमार–एलटीटी एक्सप्रेस में भी बड़ा बदलाव
रेलवे ने एक और घोषणा करते हुए बताया कि शालीमार–एलटीटी–शालीमार एक्सप्रेस में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक अतिरिक्त एसी-3 और एक स्लीपर कोच जोड़ा गया है।
➤ यह सुविधा शालीमार से 29 अक्टूबर से 24 नवंबर तक और
➤ एलटीटी (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) से 26 नवंबर 2025 तक जारी रहेगी।
➤ इस फैसले से त्योहारों के दौरान मुंबई और पूर्वी भारत के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
गोंदिया–बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन की घोषणा
रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए गोंदिया और बरौनी के बीच चार-चार फेरों के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
➤ यह ट्रेन गोंदिया से 3, 4, 8 और 9 नवंबर को चलेगी।
➤ वहीं बरौनी से 4, 5, 9 और 10 नवंबर को लौटेगी।
➤ इस ट्रेन में सभी श्रेणियों — सामान्य, स्लीपर, और एसी कोच — में पर्याप्त सीटें उपलब्ध रहेंगी।
ट्रेन का रूट और समय
➤ ट्रेन संख्या 08843 (गोंदिया से बरौनी)
➤ गोंदिया से शाम 5:15 बजे रवाना होगी।
➤ डोंगरगढ़ 6:10 बजे, राजनांदगांव 6:35 बजे, दुर्ग 7:10 बजे, रायपुर 8:00 बजे, भाटापारा 9:15 बजे, बिलासपुर 10:15 बजे, चांपा 11:25 बजे, रायगढ़ रात 12:05 बजे पहुंचेगी।
इसके बाद यह ट्रेन अगले दिन शाम 7:20 बजे बरौनी स्टेशन पहुंचेगी।
➤ ट्रेन संख्या 08844 (बरौनी से गोंदिया)
➤ बरौनी से रात 10:25 बजे रवाना होगी।
➤ रायगढ़ 6:00 बजे, चांपा 7:05 बजे, बिलासपुर 9:05 बजे, रायपुर 11:30 बजे पहुंचेगी।
➤ तीसरे दिन तड़के 2:20 बजे गोंदिया स्टेशन पर पहुंचेगी।
कोच की संरचना
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच लगाए गए हैं, जिनमें शामिल हैं —
➤ 2 एसएलआरडी (गार्ड/लगेज वैन)
➤ 5 सामान्य कोच
➤ 10 स्लीपर कोच
➤ 2 एसी-थ्री कोच
➤ 1 एसी-टू कोच



