भारत की न्यूक्लियर पावर में बड़ी छलांग, AEC में शामिल हुए अजीत डोभाल, पीएम मोदी के प्रधान सचिव
दस्तक डेस्क । केंद्र सरकार ने परमाणु ऊर्जा आयोग (AEC) के पुनर्गठन का ऐलान करते हुए इसमें कई अहम बदलाव किए जाने का निर्णय किया है । यह आयोग परमाणु ऊर्जा विभाग के लिए नीतियां तैयार करने का कार्य करता है। इस पुनर्गठन में परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव अजीत कुमार मोहंती को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के साथ ही आयोग मे टीवी सोमनाथन और मनोज गोविल को भी शामिल किया गया है। इससे पहले ये दोनों अधिकारी मंत्रिमंडल सचिव और व्यय सचिव के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, 9जनवरी को जारी एक राजपत्र में एक अधिसूचना प्रकाशित की गई । इसके अनुसार, पंकज कुमार मिश्रा को भी आयोग में जगह दी गई है। उन्होने पिछले साल सदस्य (वित्त) के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी।
अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी
परमाणु ऊर्जा आयोग में प्रमुख पदों पर नियुक्त अन्य अधिकारियों में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, पीएम नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव प्रमोद कुमार मिश्रा, विदेश सचिव विक्रम मिस्री, और सोमनाथन तथा गोविल शामिल हैं। ये सभी पदेन सदस्य के रूप में कार्य करेंगे।
आयोग में और भी नामचीन चेहरे
इसके अलावा, एईसी के पूर्व अध्यक्ष एम.आर.श्रीनिवासन, अनिल काकोदकर, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के पूर्व सचिव पी रामाराव, पूर्व प्रमुख सलाहकार (डीएई) रवि बी ग्रोवर, अंतरिक्ष आयोग के पूर्व अध्यक्ष के. कस्तूरीरंगन, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के निदेशक विवेक भसीन को भी आयोग के सदस्य के रूप मे नियुक्त किया गया है ।
भारत-अमेरिका के परमाणु सहयोग में नया मोड़
वहीं, दूसरी तरफ भारत और अमेरिका के बीच परमाणु सहयोग को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि अमेरिका द्वारा भारतीय परमाणु संस्थानों पर लगाए गए पुराने प्रतिबंधों को समाप्त किए जाने की औपचारिकताएं जल्द ही पूरी की जाएंगी । जिससे दोनों देशों के ऊर्जा संबंधों को पहले के मुक़ाबले ज्यादा मजबूती प्राप्त होगी ।
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान इसकी घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका उन नियमों को खत्म कर रहा है, जो भारत और अमेरिकी कंपनियों के बीच नागरिक परमाणु सहयोग में बाधा बने हुए थे। इससे दोनों देशों के बीच परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे।