पंजाब

पंजाब में बड़ा हत्याकांड, अंतराष्ट्रीय कबड्ड़ी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की गोलीमार कर हत्या

जालंधर: पंजाब के जालंधर जिले में सोमवार शाम कुछ अज्ञात हमलावरों ने अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नांगल की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना उस समय हुई जब शाहकोट के मल्लियां कलां गांव में कबड्डी प्रतियोगिता चल रही थी। जालंधर (ग्रामीण) के पुलिस उपाधीक्षक (नकोदर) लखविंदर सिंह ने कबड्डी खिलाड़ी की हत्या की पुष्टि की है। पुलिस को शक है कि कबड्डी खिलाड़ी को आठ से दस गोलियां मारी गईं। पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

कबड्डी खिलाडी की हत्या को को लेकर भाजपा ने आम आदमी पार्टी को घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा प्रवक्ता तहसीन पूनावाला ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि, “अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल की गोली मारकर हत्या।यह शुरू हो गया है … बिगड़ती है .. मेरे शब्दों को चिह्नित करें .. आप को कानून और व्यवस्था चलाने में कोई दिलचस्पी नहीं है और न ही अनुभव है .. खासकर सीमावर्ती राज्य में .. पंजाब क्या बन जाएगा, यह सोचकर मैं सिहर उठता हूं।”

संदीप की हत्या से कबड्डी खिलाड़ियों में शोक की लहर
संदीप नंगल अंबियां की खुद की एक स्पोर्ट्स अकादमी थी, जिसकी तूती पंजाब से लेकर कनाडा, अमेरिका तक बोलती थी। संदीप की हत्या पर नार्थ इंडिया कबड्डी फेडरेशन के चेयरमैन सर्बजीत सिंह शब्बा थियाड़ा अमेरिका से, प्रधान सुरजन सिंह चट्ठा, कार्यकारी प्रधान हरजीत सिंह सुक्खी, कैशियर जसवीर सिंह धनोया, सुक्खा मान, सैम पन्नू, काला कुलथम, कनाडा कबड्डी फेडरेशन के प्रधान सतनाम सिंह बिसरापुर, कुलवंत सिंह लच्छर एंड बर्दर्स ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Related Articles

Back to top button