‘उत्तराखंड होमगार्ड’ में बड़ा नया प्रयोग, पुलिस की तरह होगा रुतबा
देहरादून (गौरव ममगाईं)। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार में होमगार्ड के अच्छे दिन आ गये हैं। सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले होमगार्ड का वेतन बढ़ाकर 25 हजार किया और अब उत्तराखंड होमगार्ड में बड़ा प्रयोग करने की तैयारी है। खास बात ये है कि इस प्रयोग के बाद उत्तराखंड को देश का पहला राज्य बनने का गौरव भी हासिल होगा। आखिर क्या है यह प्रयोग ? जानते हैं विभाग की इस पूरी योजना के बारे में..
दरअसल, उत्तराखंड होमगार्ड अब माउंट एवरेस्ट भी फतह करते नजर आयेंगे। इसके लिए गृह विभाग ने विशेष योजना बनाई है, जिसे लागू करने की कवायद भी शुरू हो चुकी है। इस कड़ी में आइजी होमगार्ड डॉ. केवल खुराना की ओर से सभी जिलों के जिला कमान्डेंट होमगार्ड को पत्र लिखकर इच्छुक युवा होमगार्डों से आवेदन मांगने को कहा है।
योजना के तहत प्रदेशभर से 30 से 35 होमगार्डों का पर्वतारोही दल बनाया जायेगा, जिसे नेहरू पर्वतारोही संस्थान उत्तरकाशी में एसडीआरएफ द्वारा ट्रैनिंग दी जायेगी। इसके बाद होमगार्ड का यह दल माउंट एवरेस्ट व देश-दुनिया के बड़े पर्वतों को फतह करने निकलेगा। अभी तक देश में होमगार्ड का पर्वतारोही दल किसी राज्य ने नहीं बनाया है, इसलिए यह दल बनने के बाद उत्तराखंड देश का पहला राज्य भी बन जायेगा। वहीं, पर्वत फतह करने के बाद उत्तराखंड होमगार्ड का नाम भी इतिहास में दर्ज होगा। बता दें कि आईजी केवल खुराना को नये प्रयोगों के लिए जाना जाता रहा है। देहरादून में एसएसपी रहते हुए उन्हें ही सिटी पेट्रोलिंग यूनिट की शुरुआत करने का श्रेय दिया जाता है।
वहीं, सीएम पुष्कर सिंह धामी की ओर से होमगार्ड की मजबूती के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है। बता दें कि पुष्कर सिंह धामी ने सीएम बनते ही होमगार्ड के वेतन में करीब 8 से 9 हजार रुपये की वृध्दि की थी, जिसके कारण वर्तमान में होमगार्ड 25 हजार रुपये से अधिक वेतन ले पा रहे हैं। वेतन वृध्दि का कारण ही रहा कि वर्ष 2023 में हुई होमगार्ड भर्ती में पढ़े-लिखे युवाओं ने भी होमगार्ड बनने में रूचि दिखायी है। अब सीएम धामी के इस दूसरे बड़े निर्णय के बाद निश्चित रूप से उत्तराखंड में होमगार्ड का रुतबा पुलिस से कम नहीं रहने वाला है। युवाओं का होमगार्ड बनने में रूझान बढ़ने के आसार हैं।