स्पोर्ट्स
न्यूजीलैंड से टीम इंडिया के मैच से पहले बड़ी खबर, BCCI ने 4 खिलाड़ियों को वापस भेजा
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/10/9249560c9c652f65183445942c59d86229bc7e942b341e7aad1fb89a40817e0a.jpg)
टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है और पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के सामने भारत के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम दिखे और फिर टीम को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. अब टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को अपना दूसरा मैच खेलना है, जिसके लिए विराट कोहली एंड कंपनी तैयारी में जुटी है.
लेकिन इस अहम मुकाबले की तैयारी के बीच ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए टीम के 4 गेंदबाजों को वापस बुला लिया है. ये गेंदबाज यूएई में ही टीम इंडिया के साथ थे और बतौर नेट गेंदबाज तैयारियों में मदद कर रहे थे.