बड़ी खबर: बेनी प्रसाद के बेटे की कोरोना से मौत, सपाइयों में मातम
लखनऊ/बाराबंकी, 30 जून दस्तक (ब्यूरो): समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे दिवंगत बेनी प्रसाद वर्मा के बड़े बेटे की आज दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में कोरोना से मौत हो गई। आपको बता दें कि बेनी बाबू के बेटे दिनेश वर्मा का इलाज एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में चल रहा था। दिनेश वर्मा की मौत से परिवार व जिले के सपाइयों में मातम पसरा हुआ है।
किडनी की रेगुलर जांच में कोरोना का खुलासा
मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश वर्मा किडनी की बीमारी से भी ग्रसित थे। पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें लखनऊ के केजीएमयू में एडमिट कराया गया था। जहां से ठीक होकर वे डिस्चार्ज भी हो गए थे। इसके बाद वे जब किडनी की रेगुलर जांच के लिए दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल पहुंचे तो उनका फिर से चेकअप किया गया। जिसमें वे एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
भंडारण निगम में बाबू थे बेनी के बेटे दिनेश वर्मा
जानकारी के मुताबिक बेनी प्रसाद वर्मा के पुत्र दिनेश वर्मा भंडारण निगम में बाबू के पद पर कार्यरत थे और किडनी और लिवर की समस्या के चलते लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। 2007 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था। उनकी माता ने उन्हें किडनी डोनेट की थी। समय-समय पर उसी के इलाज के लिए वह दिल्ली जाते थे। इधर कोरोना काल में लखनऊ में पहली बार दिनेश वर्मा की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद वह मेडिकल कालेज में भर्ती हुए, जहां इलाज के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव हो गई। फिर वह इलाज के लिए दिल्ली एस्कार्ट हॉस्पिटल में किडनी लिवर के चल रहे इलाज के लिए भर्ती हुए। लेकिन वहां उनकी कोरोना की सैंपल रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आ गई और आज उनकी मौत हो गई।