प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर को लेकर आई बड़ी खबर, बदला दर्शन का समय, अक्षय तृतीया पर 20 घंटे बंद रहेंगे पट

नई दिल्ली: राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए मंदिर कमेटी ने दर्शन व्यवस्था में अहम बदलाव किया है। अप्रैल-मई की तपती दोपहरों में नंगे पांव कतार में खड़े भक्तों को राहत देने के उद्देश्य से मंदिर अब दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक बंद रहेगा। यह फैसला भक्तों की सेहत और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि कोई लू या गर्मी से बीमार न हो।
मंदिर प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि इस दौरान मंदिर परिसर में गर्मी से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। छांव, पानी, प्राथमिक चिकित्सा और आराम के स्थानों की व्यवस्था कर दी गई है ताकि श्रद्धालु बिना असुविधा के दर्शन कर सकें।
भीड़ वाले दिनों में रहेगा मंदिर खुला
शनिवार, रविवार, एकादशी और द्वादशी जैसे विशेष दिनों पर मंदिर दर्शन के लिए खुला रहेगा। इन दिनों भक्तों की भीड़ अधिक होती है, इसलिए विशेष प्रबंधों के साथ मंदिर अपने नियमित समय पर खुलेगा।
अक्षय तृतीया पर विशेष पूजा, बंद रहेंगे पट
अक्षय तृतीया जैसे पर्वों पर मंदिर में विशेष पूजा और सेवा-अर्चना की जाती है। इस अवसर पर 30 अप्रैल की रात 10 बजे से 1 मई की शाम 5 बजे तक मंदिर के पट लगभग 20 घंटे के लिए बंद रहेंगे। भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे दर्शन की योजना बनाते समय इस बदलाव को ध्यान में रखें। अगर आप खाटू श्याम मंदिर दर्शन की तैयारी कर रहे हैं, तो इन नई समय-सारिणियों और नियमों का पालन करना जरूरी होगा, जिससे आपकी यात्रा भी सुखद रहे और दर्शन में कोई विघ्न न आए।