महाराष्ट्र: महाराष्ट्र सहित देश में राजनेताओं को जान से मारने की धमकी वाली कई खबरें सामने आती रहती है। ऐसे में अब एनसीपी नेता और मंत्री छगन भुजबल को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। धमकी देने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। ये धमकी छगन भुजबल के ऑफिस के कार्यकर्ताओं के फोन पर कॉल करके दी गई। आइए यहां जानते है आखिर क्या हैं पूरा माजरा…
कॉल बार धमकी देते हुए शख्स ने कहा कि उसे छगन भुजबल को मारने की सुपारी मिली है। पुणे पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है और पुलिस का कहना है कि उसने नशे की हालत में फोन किया था। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक छगन भुजबल जब सोमवार को पुणे में थे तो उनके कार्यकर्ता के मोबाइल पर एक कॉल आया। धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि उसे छगन भुजबल को मारने की सुपारी मिली है। छगन भुजबल के ऑफिस ने तुरंत पुणे पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की गई।
जैसे ही इस धमकी की खबर सामने आई तो पुलिस ने इस मामले की तेजी से जांच की और मोबाइल नंबर के आधार पर प्रशांत पाटिल नाम के शख्स को महाड से गिरफ्तार कर लिया। इससे साफ हो गया कि नशे में धुत प्रशांत पाटिल ने छगन भुजबल को धमकी दी थी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह प्रशांत पाटिल मूल रूप से कोल्हापुर का रहने वाला है।
छगन भुजबल के कार्यकर्ता को कॉल आने के बाद सामने से कहा गया कि प्रशांत पाटिल ने मुझे आपको मारने की सुपारी दी है। इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि मैंने तुम्हें इसलिए बताया क्योंकि मई बताकर काम करता हूं। प्रशांत पाटिल ने धमकी दी कि कल तुम्हें मार डालूंगा। इस बीच छगन भुजबल को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। एहतियात के तौर पर मंत्री भुजबल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आखिर इस तरह लगातार बड़े नेताओं को जान से मारणके की धमकी मिला यह हम सब के लिए चिंता का विषय है। फ़िलहाल इस खबर से महाराष्ट्र में सनसनी मची हुई है।