बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के अगले CM का फैसला आज

नयी दिल्ली। छत्तीसगढ के अगले मुख्यमंत्री का फैसला रविवार को राजधानी रायपुर में विधायक दल की बैठक के बाद होगा। कांग्रेस के छत्तीसगढ के प्रभारी पी एल पुनिया ने शनिवार को यहां पत्रकारों के सवालों पर कहा कि राज्य में संसदीय दल का नेता कौन होगा, इस बारे में रविवार को दोपहर 12 बजे आयोजित विधायक दल की बैठक में फैसला हो जाएगा।
No matter how brilliant your mind or strategy, if you’re playing a solo game, you’ll always lose out to a team.
– Reid Hoffman pic.twitter.com/TL5rPwiCDX
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 15, 2018
बैठक के बाद तय हो जाएगा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। उन्होंने कहा कि बैठक के बाद कल शाम को ही राज्यपाल से मिलने का कार्यक्रम है। सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर दिया जाएगा। मध्य प्रदेश और राजस्थान का मामला सुलझने के बाद शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर सुबह से ही छत्तीसगढ के मसले पर चर्चा का दौर जारी रहा। बैठक में छत्तीसगढ के प्रभारी श्री पुनिया के अलावा पार्टी के छत्तीसगढ के पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।