उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़

बड़ी खबर : शिक्षामित्रों ने ‘नौकरी दो या फांसी दो’ के नारे लगाए, 18 को लखनऊ में करेंगे प्रदर्शन

बांदा। सरकार से नाराज सैकड़ों शिक्षामित्रों ने रविवार को शहर के ऐतिहासिक अशोक स्तंभ के नीचे धरना प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि अब वह सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई करेंगे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ, ऑल शिक्षामित्र महिला मोर्चा व आम शिक्षक, शिक्षा मित्र एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने संयुक्त रूप से अशोक स्तंभ के नीचे रविवार को प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्यामकली वर्मा ने कहा कि योगी सरकार ने जो वादा किया था कि शिक्षामित्रों को 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाएगा लेकिन उनके वादों सात माह गुजर चुके है और सरकार ने अभी तक ऐसा नहीं किया उन्होंने कहा कि अब इस वादाखिलाफी के लिए 18 जनवरी को लखनऊ में जबरदस्त प्रदर्शन करेंगे, चाहे इसके लिए हमें खून क्यों ना बहाना पड़े।

प्रदर्शनकारी शिक्षामित्रों की मांग है कि राज्य सरकार शिक्षामित्र हित में पैरा 4 में संशोधन करें और असमायोजित शिक्षामित्रों को समायोजन का मौका दिया जाए, मृतक शिक्षामित्रों के परिजनों को मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी दी जाए। प्रदर्शनकारी शिक्षक, शिक्षामित्र मांग कर रहे थे कि फांसी दो या नौकरी दो। प्रदर्शन में श्याम कली ,राजेंद्र शिवहरे, सरोज कुमारी, शशि प्रभा, गोमती देवी, किरण सिंह शशि सिंह, शैलेंद्र, अखिलेश चतुर्वेदी सहित सैकड़ों शिक्षामित्र शामिल थे। प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने भी धरना प्रदर्शन में शामिल होकर सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। इसमें सुनील मिश्र, राधेश्याम यादव, राम लली कचेर, राम सिंह सोना यादव, अमित कुमार वर्मा, अरविंद गुप्ता, मनोज शुक्ला इत्यादि मौजूद रहे।http://dastaktimes.org

Related Articles

Back to top button