बड़ी खबर! NCP कमेटी ने नामंजूर किया सुप्रीमों शरद पवार का ‘इस्तीफा’, क्या बने रहेंगे अध्यक्ष
नई दिल्ली/पुणे. आज यानी शुक्रवार को शरद पवार के NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद नया अध्यक्ष चुनने के लिए 15 सदस्यीय कमेटी की बैठक हुई। वहीं आज इस बैठक में सर्वसम्मति से शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है। कमेटी ने यह भी कहा कि पवार अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। पता हो कि, शरद पवार (82) ने बीते मंगलवार को मुंबई में अपनी आत्मकथा ‘लोक माझे सांगाती’ के अद्यतन संस्करण के विमोचन कार्यक्रम में NCP सुप्रीमो के पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था।
गौरतलब है कि, इसके पहले पवार ने भी खुद कहा था कि, कमेटी जो फैसला लेगी, उन्हें मंजूर होगा। वहीं इस बाबत अब से कुछ देर पहले NCP के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रास्टो ने भी कहा था कि, “बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल शरद पवार के इस्तीफे को खारिज करने के लिए एक प्रस्ताव पेश करेंगे और उनसे अपना फैसला वापस लेने का अनुरोध भी करेंगे। वहीं खुद पवार ने भी कहा है कि नया अध्यक्ष चुनने के लिए 15 सदस्यीय कमेटी जो फैसला लेगी, उन्हें वह मंजूर होगा।”
वहीं कार्यकर्ता उनके इस्तीफे का विरोध कर रहे हैं। बीते गुरुवार को हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पार्टी के मुख्यालय पहुंचे थी। जहां पवार ने सभी से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि इसके पहले NCP नेताओं ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा था कि बारामती से लोकसभा सदस्य एवं शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालने की संभावना है, जबकि अजित पवार को महाराष्ट्र इकाई की कमान सौंपी जा सकती है। पार्टी नेताओं ने यह भी कहा था कि 1999 में अस्तित्व में आई NCP की बागडोर पवार परिवार के हाथों में ही रहने की संभावना है, क्योंकि किसी और को कमान सौंपे जाने की सूरत में पार्टी में दरार पनपने और वर्चस्व की लड़ाई शुरू होने की बड़ी आशंका है।
राहुल-स्टालिन ने भी की पवार से अपील
जानकारी दें कि, इसके पहले गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने पवार से इस्तीफा वापस लेने की अपील भी की थी। वहीं NCP सूत्रों के मुताबिक, बीते मंगलवार को शरद पवार के इस्तीफे के ऐलान के कुछ घंटों बाद ही दोनों ने सुप्रिया सुले को फोन करके अपनी यह बात कही थी।
हालांकि बीते बुधवार को मुंबई के यशवंत राव चव्हाण सेंटर में 15 सदस्यीय कमेटी की मीटिंग हुई थी। वहीं इसमें पार्टी के नए अध्यक्ष बनाने को लेकर चर्चा की शुरू हुई थी। हालांकि अध्यक्ष की दौड़ में अजित पवार, सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल का नाम आगे थे। हालांकि, प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि वे अध्यक्ष पद के लिए तैयार नहीं हैं। उन्हें पहले ही पार्टी ने पहले ही बड़ी जिम्मेदारी दे रखी है। ऐसे में अब NCP अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद नया अध्यक्ष चुनने के लिए 15 सदस्यीय कमेटी की बैठक ने सीधे तौर पर NCP सुप्रीमो शरद पवार का इस्तीफा ही नामंजूर कर दिया है।