
बड़ी खबर: पुलिस कमिश्नर दफ्तर में कोरोना की दस्तक…सील हुआ ऑफिस
लखनऊ दस्तक ब्यूरो: राजधानी लखनऊ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ज्वाइंट सीपी के एस्कॉर्ट के 8 सिपाही एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। फिलहाल एहतिहात के तौर पर कमिश्नर दफ्तर को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं जेसीपी नवीन अरोड़ा ने भी कोरोना वायरस की जांच कराई है। फिलहाल उनकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है, रिपोर्ट का इंतजार किया जा है। हालांकि उन्होंने एहतियातन खुद को और फैमिली को होम क्वारंटीन कर लिया है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी आठों सिपाहियों को आइसोलेशन के लिए राम मनोहर लोहिया में रखा गया है। उनके परिवार को भी आइसोलेशन में रखा गया है।

लखनऊ में जेसीपी कानून-व्यवस्था नवीन अरोरा के कार्यालय में भी कोरोना का कहर हो गया है। यहां पर डालीगंज में उनके कार्यालय में आठ पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं। इनके संपर्क में आए 21 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही अन्य के बारे में जानकारी की जा रही है। कार्यालय को दो दिन के लिए बंद कर सैनिटाइज किया जा रहा है। लखनऊ में ट्रैफिक लाइन भी तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस लाइन को सैनिटाइज करने के बाद सोमवार से वहां काम शुरू होगा। पीएसी के बाद अब पुलिस के जवानों में कोरोना संक्रमण फैलना शुरू हुआ है।

आपको बता दे कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार उत्तर प्रदेश में देश के अन्य राज्यों की तुलना में कम है। इसके बाद भी प्रचार पर सीएम योगी आदित्यनाथ की योजना के अनुरूप अपेक्षित अंकुश नहीं लग पा रहा है। प्रदेश में इसके कहर से मरने वालों की संख्या 600 हो गई है। दो की लखनऊ व दो की इटावा में मौत गई है। अभी भी 6472 एक्टिव केस हैं।