पंजाब

अकाली-भाजपा गठबंधन को लेकर बड़ी खबर, इन मुद्दों पर नहीं बनी सहमति

चंडीगढ़ : आगामी लोकसभा चुनाव के चलते पिछले कई दिनों से अकाली दल और भाजपा के बीच गठबंधन की खबरें सामने आ रही थीं। इस बीच ताजा मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब में अकाली दल और भाजपा के बीच गठबंधन की बातचीत विफल हो गई है। इससे पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भी कांग्रेस से गठबंधन किए बिना अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया था।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, अकाली दल ने भाजपा के सामने किसान आंदोलन, बंदी सिखों की रिहाई आदि मुद्दे उठाए थे, जिसे लेकर दोनों पार्टियों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई और गठबंधन की बातचीत बेनतीजा रही है। इसके अलावा यह भी खबर सामने आ रही है कि दोनों पार्टियों के बीच सीटों की अदला-बदली को लेकर कोई सहमति नहीं बन पाई है।

गौरतलब है कि साल 2020-21 के दौरान जब केंद्र सरकार नए कृषि कानून लेकर आई थी तो उसके विरोध में किसान दिल्ली की ओर पलायन कर गए थे। इस आंदोलन के चलते अकाली दल ने पंजाब में भाजपा से गठबंधन तोड़ दिया था। इसके बाद अकाली दल ने बसपा के साथ गठबंधन किया, लेकिन चुनाव नतीजों में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद 2024 के चुनाव में पार्टी ने एक बार फिर बीजेपी के साथ गठबंधन की बातचीत की, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई।

Related Articles

Back to top button