उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

बड़ी खबर: शीला कौल का आवास होगा प्रियंका गांधी का नया ठिकाना…

लखनऊ से रखेंगी यूपी की राजनीति पर नजर

लखनऊ, 2 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का नया ठिकाना अब राजधानी लखनऊ होगा। प्रियंका गांधी वाड्रा अब लखनऊ में एक मजबूत राजनीतिक आधार शिविर स्थापित करेंगी। वह अब लखनऊ से यूपी की राजनीति पर नजर रखेंगी। खबरों के मुताबिक प्रियंका काफी पहले लखनऊ अपना राजनैतिक बेस कैंप बनाना चाहती थीं। इसके लिए जनवरी से शीला कौल के आवास पर नवीनीकरण का काम शुरू किया गया था। लेकिन कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाइन के कारण काम अस्थायी रूप से रुक गया था। अब निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने की संभावना है।

1 अगस्त तक छोड़ना होगा सरकारी आवास

फाइल

प्रियंका गांधी वाड्रा को सरकारी बंगला खाली करने के केंद्र सरकार का नोटिस मिला है। इस नोटिस के बाद कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल इसको राजनैतिक दुर्भावना के तहत की गई कार्रवाई करार दे रहे हैं। केंद्र सरकार ने नोटिस जारी कर कहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा को 1 अगस्त तक अपना सरकारी आवास छोड़ना होगा क्योंकि अब वह उसकी हकदार नहीं है।

एसपीजी सुरक्षा की वजह से मिला था सरकारी आवास

फाइल

नोटिस में कहा गया है कि प्रियंका गांधी को यह सरकारी आवास इस वजह से मिला था क्योंकि उस दौरान वह एसपीजी सुरक्षा घेरे में थी लेकिन अब जबकि उनसे सुरक्षा घेरा वापस किया जा चुका है और नियमों में बदलाव हो चुका है। तो ऐसे में अब नियमों के हिसाब से वह सरकारी आवास में नहीं रह सकती और इस आधार पर उनको अपना सरकारी बंगला खाली करना होगा।

Related Articles

Back to top button