राष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, सुरक्षाबलों ने 12 नक्सली मार गिराए

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पीड़ा के जंगलों में आज सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच जारी मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। यह संख्या और भी बढ़ सकती है। वहीं, मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। पुलिस के उच्च अधिकारी पास के ही कैम्प से मानिटरिंग कर रहे हैं। सर्चिंग जारी है।

दक्षिण बस्तर क्षेत्र के उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि बीजापुर जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर पीड़ा के जंगलों में नक्सलियों की बड़े लीडर की सूचना पर दंतेवाड़ा, बीजापुर तथा सुकमा तीन जिलों के जवानों द्वारा आज सुबह से संयुक्त ऑपरेशन लॉच किया गया था, जिसमें जिला रिजर्व पुलिस बल, स्पेशल टास्क फोर्स, केन्द्रीय सुरक्षा बल सहित कोबरा बटालियन समेत 12 सौ से ज्यादा जवानों ने इलाके को घेर रखा है, अभी भी सर्चिंग जारी है।

कमलोचन ने बताया कि अब तक नक्सलियों के 8 शव बरामद किए गए हैं और भारी मात्रा में हथियार मिले हैं। पास के ही केन्द्रीय सुरक्षा बल के कैम्प से पुलिस के उच्च अधिकारी कमान संभाले हुए हैं।

Related Articles

Back to top button