चंढ़ीगड़ : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) से कवि कुमार विश्वास और भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को बड़ी राहत मिली है. अदालत ने दोनों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने के निर्देश दिए हैं. अदालत के फैसले के बाद कुमार विश्वास ने प्रतिक्रिया दी.
कुमार विश्वास ने लिखा- सरकार बनते ही,मुझ पर FIR करके असुरक्षित आत्ममुग्घ बौने ने जो पंजाब-पुलिस मेरे घर भेजी थी उस बेबुनियाद(baseless) FIR को आज उच्च न्यायालय पंजाब ने ख़ारिज कर दिया.न्यायपालिका (Judiciary) व मुझे प्यार करने वालों का आभार. प्यारे अनुज भगवंत मान को पुनः सलाह कि पंजाब के स्वाभिमान को बौनी-नज़रों से बचाए.
अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द होने के बाद तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट किया- पंजाब हाई कोर्ट का अरविंद के मुंह पर करारा थप्पड़. मेरे ख़िलाफ़ की गई FIR को ग़लत बताते हुए FIR को रद्द किया गया.