हरियाणा में शहीदों के परिवारों को बड़ी राहत, CM नायब सिंह सैनी का ऐलान—पेंशन बढ़ी, मुआवजा हुआ एक करोड़

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहीदों के परिवारों और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए बड़ा और संवेदनशील फैसला लेते हुए पेंशन व मुआवजे में बढ़ोतरी का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का सम्मान और सुरक्षा सरकार का नैतिक दायित्व है और इसमें कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन बढ़ाकर 40 हजार रुपये
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा की कि स्वतंत्रता सेनानियों और उनकी विधवाओं को दी जाने वाली मासिक पेंशन को बढ़ाकर 40,000 रुपये कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में योगदान देने वाले सेनानियों के त्याग को कभी भुलाया नहीं जा सकता और सरकार उनके सम्मान में लगातार फैसले ले रही है।
शहीद सैनिकों के परिजनों को मिलेगा 1 करोड़ का मुआवजा
सीएम सैनी ने बताया कि युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को अब 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। पहले की तुलना में यह राशि बढ़ाई गई है ताकि शहीदों के परिवारों को आर्थिक सुरक्षा और सम्मानजनक जीवन मिल सके।
418 आश्रितों को सरकारी नौकरी देने का फैसला
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने शहीदों के आश्रितों में से 418 लोगों को सरकारी नौकरियां देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह कदम शहीदों के परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें स्थायी सहारा देने की दिशा में उठाया गया है।
अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण
अग्निवीर योजना को लेकर भी हरियाणा सरकार ने अहम फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अग्निवीरों को राज्य की सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा, जिससे सैन्य सेवा कर चुके युवाओं को बेहतर भविष्य और रोजगार के अवसर मिल सकें।
गुरुग्राम में सीएम ने फहराया तिरंगा
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जबकि राज्यपाल असीम कुमार घोष ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में तिरंगा फहराया।
गणतंत्र दिवस पर ‘विकसित भारत’ का संकल्प
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर संदेश जारी कर कहा कि गणतंत्र दिवस संवैधानिक मूल्यों, सामाजिक समानता और लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति अटूट आस्था का प्रतीक है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
We are currently working with an exciting full service…. Flaherty has great control, which is the prevention of walks, but where he needs work is with his command, which is the ability to spot your pitches where you want within the strike zone. Use these Pilates fundamental moves to open any workout routine. Performance measures for credit, collections and accounts receivable. Deep brain stimulation for the treatment of various chronic pain syndromes. Political power is limited it does not include power over grammar. As a result of mass accretion into the black hole, their nuclei produce both copious amounts of EUV photons which in turn excite extended narrow-line regions ENLRs. It appears in many myth and legends of the ancient Sith. He plays the foppish dandy by day and the masked swordsman Zorro who slashes "Z"s everywhere by night. You often see nothing more than their imposing entrance gates. Evaluating the benefits of the projects is outside the scope of this paper: it is complicated to evaluate the economic value of the multiple ecosystem services provided by restoration projects 4, and probably for this reason, comprehensive data on benefits were not available for most projects. San policarpo calbayog city samar Our fresh produce is not as pretty as you would find in a store but we say it tastes just as good if not better! On its initial release in, it was one of the biggest box-office hits of all time in the British market.



