पंजाब में आम आदमी को बड़ा झटका, भगवंत मान सरकार ने बिजली की सब्सिडी हटाई
चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. भगवंत मान सरकार ने बिजली पर मिलने वाली सब्सिडी हटा दी है. दरअसल, पंजाब कैबिनेट ने गुरुवार को एक बैठक की. इसमें पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 61 पैसे और 92 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी. इसके साथ ही 7 किलोवाट तक के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी वाली बिजली योजना भी वापस ले ली गई है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया. कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल पर वैट 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया जाएगा. चीमा ने कहा कि ईंधन पर वैट में बढ़ोतरी से डीजल से 395 करोड़ रुपये और पेट्रोल से 150 करोड़ रुपये का राजस्व बढ़ने का अनुमान है.