गाजा संघर्ष पर बड़ा कदम : तुर्किये ने इजराइल से सभी व्यापारिक रिश्ते तोड़े, हवाई क्षेत्र भी किया बंद

इस्तांबुल: तुर्किये ने इजराइल के साथ सभी तरह के व्यापार और आर्थिक रिश्ते खत्म करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही इजराइली विमानों के लिए तुर्किये का हवाई क्षेत्र भी बंद कर दिया गया है। यह कदम गाजा सिटी पर इजराइल के कब्जे की कोशिश के बाद उठाया गया है।
तुर्किये के विदेश मंत्री हकान फिदान ने शुक्रवार को कहा कि अगर इजराइल ने अपनी सैन्य कार्रवाई बंद नहीं की तो पूरा इलाका बड़े संघर्ष की चपेट में आ सकता है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय और बड़ी ताकतों से अपील की कि वे इजराइल को समर्थन देना बंद करें और उसके खिलाफ ठोस कदम उठाएं। फिदान ने स्पष्ट किया कि अब न तो तुर्किये के जहाज इजराइल के बंदरगाहों पर जाएंगे और न ही इजराइल के जहाजों को यहां आने दिया जाएगा।
तुर्किये पहले से ही गाजा पर हो रहे इजराइली हमलों का कड़ा विरोध करता रहा है। राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन कई बार इन हमलों को नरसंहार करार दे चुके हैं और उन्होंने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तुलना हिटलर से की है।