अपराधउत्तर प्रदेशफीचर्डबिजनौरराज्य

बिजनौर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन चोरियों का खुलासा

बिजनौर, 6 जनवरी 2022  (हाशिम अहमद) : बिजनौर में बढ़ती चोरी की वारदातों से परेशान पुलिस ने भाकियू के धरना प्रदर्शन के ऐलान के बाद चोरों को पकड़ कर खुलासा करने का दावा किया है। जिसमें अभियुक्त के पास से सोना चांदी के आभूषण और नकदी बरामद की गई है।

तहसील नजीबाबाद में पिछले दिनों रोजाना ताबड़तोड़ चोरियां हो रही थी जिसको लेकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था अचानक बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर एसपी सिटी डॉ प्रवीण कुमार रंजन और सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने एक टीम का गठन कर सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरी के माल का बंटवारा करते समय चोरों को पकड़ लिया।

पिछले दिनों इलाके में आधा दर्जन से अधिक चोरी की ताबड़ तोड़ वारदातें हो चुकी थी जिसमें से पुलिस ने तीन चोरी का खुलासा करते हुए माल बरामद करने का दावा किया है और जल्द ही अन्य चोरियों का भी खुलासा करने के प्रयास किए जाएंगे । जनता भी चोरी के खुलासे को लेकर दोनों अधिकारियों पर अपनी उम्मीद लगाए हुए बैठी थी जो अपनी उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं, जिससे जनता में गिरते हुए पुलिस के विश्वास को पुलिस के आला अधिकारियो ने बचा लिया है ।

Related Articles

Back to top button