राज्य

बांसवाडा पुलिस की बड़ी सफलता – बड़ी घटना से पहले हिस्ट्रीशीटर समेत तीन को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार

बांसवाडा । कोतवाली थाना पुलिस ने एक बडी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध हथियारो का जखीरा पकडते हुए हिस्ट्रीशीटर समेत 03 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अवैध हथियारों में 02 पिस्टल, 01 बारह बोर देशी कट्टा, 07 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों से अवैध हथियारों के सम्बंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीना, ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कान सिंह भाटी एवं सीओ , बांसवाडा सूर्यवीर सिंह राठौड़ के निर्देशन में शहर में संगठित अपराधों का गिरोह चलाने वाले अपराधियों की धरपकड का विशेष अभियान जा रहा है। इसी अभियान के तहत थानाधिकारी कोतवाली रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम ने मुखबीर की सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आसूचना एकत्रित कर बुधवार को गश्त के दौरान समीर खान पुत्र कालू खान (30) निवासी जुना खांटवाडा, शेरेविलास रोड हाल इन्दिरा कोलोनी, जुनेद मोहम्मद मन्सुरी पुत्र इकबाल मोहम्मद मन्सूरी (19) निवासी बोरखेडा, पोस्ट माहीडेम, थाना भूंगडा हाल इन्दिरा कोलोनी एवं जाहिद अहमद पठान पुत्र हुसैन अहमद (22) निवासी हाउसिंग बोर्ड के सामने, प्रतापगढ को माहीडेम रोड, बडवी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

एसपी मीना ने बताया कि तलाशी में समीर खान के पास एक पिस्टल मय मैगजीन में कुल 3 जिन्दा कारतूस, जुनेद मोहम्मद के पास एक पिस्टल मय मैगजीन कुल 3 जिन्दा कारतूस लोड एवं जाहिद अहमद के पास से एक 12 बोर का देशी कट्टा मय एक कारतूस लोड किया हुआ मिला। उक्त अवैध हथियारो को जप्त कर तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों बदमाशों ने पूछताछ पर उक्त सभी हथियार शाहरूख खान निवासी प्रतापगढ द्वारा अली खान पुत्र सलीम खान निवासी डूंगरी मोहल्ला, परतापुर हाल इन्दिरा कोलोनी, बांसवाडा के कहने पर उपलब्ध कराना बताया है।

एसपी ने बताया कि अली खान थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध हत्या, मारपीट, अवैध हथियार रखने के 10 प्रकरण दर्ज हैं। अली खान की बांसवाडा शहर में कई लोगो से रंजिश चल रही है, अगर ये बदमाश हथियारों सहित नहीं पकडे जाते तो बांसवाडा शहर में कोई बडी वारदात को अंजाम दे सकते थे।
इस कार्यवाही में कांस्टेबल महिपाल सिंह, मुकेश व शैलेन्द्र सिंह की महत्चपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button