उत्तराखंड

बड़ी कामयाबी: पुलिस ने 18 घण्टे के अंदर फरार अज्ञात चालक को किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी (नितिन चौहान): उत्तरकाशी जनपद में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बीते रोज रात्रि में बडेथी पोखू देवता के पास मातली की ओर एक स्कूटी टक्कर होने दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई थी, पुलिस ने 18 घण्टे के अंदर फरार अज्ञात चालक को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है, मृतक के पिता जयप्रकाश द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर अज्ञात वाहन चालक द्वारा स्कूटी को टक्कर मार हादसे की लिखित तहरीर दी थी, कोतवाली उत्तरकाशी में धारा 279/304A/427 IPC मे अभियोग पंजीकृत किया गया था, कर जांच प्रारम्भ की गयी। सी0ओ0 उत्तरकाशी द्वारा स्वयं मामले की जांच-पड़ताल करते हुये घटनास्थल का मौका-मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किये गये तथा आरोपी की तलाश/गिरफ्तारी हेतु कोतवाली पुलिस की अलग-अलग टीमें नियुक्त की गयी, पुलिस टीम द्वारा शहर तथा आस-पास के क्षेत्रों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुये सुरागरसी-पतारसी कर एक ग्रे कलर की बोलेरो वाहन का प्रकरण में संलिप्त होना प्रकाश में आया, पुलिस टीम द्वारा देहरादून परेड ग्राउंड से संदिग्ध वाहन चालक शेर सिंह को दबिश देते हुये 18 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया तथा मौके से वाहन को कब्जे मे लेकर सीज किया गया, पूछताछ मे अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन से मातली से अपने कमरे सैंज (घटनास्थल के पास) की ओर आ रहा था कि उसके वाहन की स्कूटी से टक्कर हो गयी, जिससे वह डर गया तथा वाहन को पोखू देवता मंदिर के पास से खंरवा जाने वाली रोड़ पर ले कर चला गया। बाद मे वह वाहन को कमरे मे लेकर आया तथा सुबह वह वाहन को ठीक करवाने के लिए देहरादून चला गया था।

Related Articles

Back to top button