राष्ट्रीय

FASTag को लेकर बड़ा अपडेट: …इस गड़बड़ी पर NHAI कर देगा सीधे ब्लैक लिस्ट, नेशनल हाईवे पर नही चला पाएंगे गाड़ी!

नई दिल्ली: नेशनल हाईवे पर स्मार्ट बनने की कोशिश अब भारी पड़ सकती है, क्योंकि NHAI ने ‘लूज FASTag’ यानी ढीले या गलत तरीके से लगाए गए फास्टैग के खिलाफ कड़ा कदम उठा लिया है। टोल प्लाजा पर हाथ में फास्टैग लेकर गुजरने या डैशबोर्ड पर रख देने की चालाकी अब नहीं चलेगी। अब अगर किसी वाहन पर फास्टैग सही तरीके से विंडस्क्रीन पर नहीं लगा मिला, तो उसे सीधे ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा – और इसका मतलब है कि आपकी गाड़ी हाईवे पर आगे नहीं बढ़ पाएगी।

क्या है ‘लूज फास्टैग’ और क्यों बना चिंता का कारण?
‘लूज फास्टैग’ उन फास्टैग को कहा जाता है जो वाहन की विंडस्क्रीन पर स्थायी रूप से चिपकाए नहीं जाते हैं। ऐसे टैग या तो चालक के हाथ में होते हैं, या कहीं और रखे जाते हैं जहां से स्कैन करना मुश्किल होता है। इस तरह के फास्टैग टोल कलेक्शन सिस्टम में गड़बड़ी पैदा करते हैं, जिससे टोल प्लाजा पर जाम लगना, स्कैनिंग में देर, चार्जबैक विवाद और अन्य तकनीकी समस्याएं सामने आती हैं।

NHAI ने क्यों उठाया सख्त कदम?
NHAI के मुताबिक, मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) और एनुअल पास जैसे भविष्य की टोलिंग प्रणालियों को ध्यान में रखते हुए फास्टैग की विश्वसनीयता और पारदर्शिता बेहद जरूरी है। ‘लूज फास्टैग’ न केवल सिस्टम की सटीकता को प्रभावित करता है, बल्कि टोल प्लाजा पर अन्य यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

इसी वजह से एनएचएआई ने लूज फास्टैग के उपयोग को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए एक सुव्यवस्थित और मजबूत प्रक्रिया तैयार की है। अब ऐसे मामलों की पहचान होते ही संबंधित फास्टैग को तुरंत ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

Toll एजेंसियों और यात्रियों के लिए जारी हुए नए निर्देश
प्राधिकरण ने टोल प्लाजा पर काम करने वाली एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि किसी वाहन पर लूज फास्टैग पाया जाता है, तो उसकी सूचना तत्काल NHAI को भेजी जाए। इसके लिए एक विशेष ईमेल आईडी भी मुहैया कराई गई है, ताकि समय पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

NHAI ने साफ किया कि इस सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित फास्टैग को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा, जिससे वह दोबारा उपयोग में न आ सके। इससे टोल कलेक्शन में पारदर्शिता बढ़ेगी और तकनीकी अवरोध दूर होंगे।

क्या होगा अगर फास्टैग सही तरीके से न लगा हो?
यदि आपका फास्टैग विंडस्क्रीन पर ठीक से नहीं चिपका है, तो NHAI की नई व्यवस्था के तहत आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है, और आपको टोल प्लाजा पर नकद भुगतान करना पड़ सकता है या जुर्माने का भी सामना करना पड़ सकता है।

Related Articles

Back to top button