पंजाब

पंजाब में बारिश को लेकर मौसम विभाग की बड़ी अपडेट

चंडीगढ़: पंजाब में हाल ही में हुई बारिश के कारण जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, वहीं अब एक बार फिर से उमस भरा मौसम है, जिसने सभी को परेशान कर दिया है। इसके चलते पंजाब में एक बार फिर गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है और तापमान 1.6 डिग्री बढ़ गया है।

पिछले दिनों मानसून के आने से मौसम में काफी फर्क देखने को मिला था, लेकिन अब मानसून धीमा पड़ने से लोग गर्मी झेलने को मजबूर हैं। मौसम विभाग से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सोमवार और मंगलवार को ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना नहीं है।

इसके साथ ही 17 जुलाई को पंजाब के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इस समय तक पंजाब के लोगों को इसी तरह गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर और नवांशहर में बारिश की संभावना बताई जा रही है। इन दिनों में पंजाब में पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंचने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button