राष्ट्रीय

ChatGPT का बड़ा अपडेट: WhatsApp जैसा आया नया फीचर, 20 लोग एक साथ हो सकेंगे शामिल; जानें कैसे करेगा काम

नई दिल्ली: चैटजीपीटी (ChatGPT) बनाने वाली कंपनी OpenAI ने अपने AI चैटबॉट में एक बहुप्रतीक्षित ‘ग्रुप चैट’ फीचर लॉन्च कर दिया है। यह नया फीचर यूजर्स को अपने दोस्तों, परिवार या सहकर्मियों के साथ मिलकर चैट करने की सुविधा देगा, जो काफी हद तक WhatsApp ग्रुप चैट जैसा ही है। कंपनी ने इस फीचर को अपनी यूजरबेस बढ़ाने की एक बड़ी रणनीति के तहत पेश किया है।

कैसे काम करेगा ‘ग्रुप चैट’ फीचर?
ग्रुप चैट शुरू करने के लिए, यूजर्स को ChatGPT इंटरफेस पर टॉप-राइट कॉर्नर में एक ‘इंसानों का आइकन’ मिलेगा। इस पर क्लिक करके यूजर्स नई ग्रुप चैट शुरू कर सकते हैं और अन्य लोगों को इनवाइट कर सकते हैं।

20 लोगों की लिमिट: एक ग्रुप चैट में अधिकतम 20 लोगों को इनवाइट लिंक शेयर करके जोड़ा जा सकेगा।

प्रोफाइल सेटअप: ग्रुप बनाने या उसमें शामिल होने से पहले, मेंबर्स को एक प्रॉम्प्ट के जरिए अपना प्रोफाइल सेटअप करना होगा, जिसमें वे अपना नाम और फोटो जोड़ सकेंगे।

ग्रुप कंट्रोल्स: यूजर्स चैट के साइडबार में सभी मेंबर्स को देख पाएँगे। यूजर्स जब चाहें ग्रुप से ‘एग्जिट’ (Exit) कर सकते हैं। साथ ही, मेंबर्स के पास किसी को ग्रुप से ‘रिमूव’ (Remove) करने का भी अधिकार होगा, हालांकि ग्रुप बनाने वाले (Creator) को नहीं हटाया जा सकेगा।

AI भी बनेगा ग्रुप का हिस्सा
इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि ChatGPT 5.1 खुद भी ग्रुप चैट में रिप्लाई कर सकता है। यानी, आप अपने दोस्तों के साथ मिलकर AI से सवाल-जवाब कर सकते हैं या किसी विषय पर चर्चा कर सकते हैं।

हालांकि, कंपनी ने स्पष्ट किया है कि AI द्वारा दिए गए ऑटो-रिस्पॉन्स को यूजर की प्रॉम्प्ट काउंट लिमिट में गिना जाएगा। इसका मतलब है कि जिन यूजर्स ने अधिक प्रॉम्प्ट के लिए भुगतान किया है, उनके लिए यह ध्यान रखने वाली बात होगी।

कहां हुआ है लॉन्च?
OpenAI ने इस ग्रुप चैट फीचर को वेब और ऐप, दोनों वर्जन के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। यह अपडेट फ्री, गो, प्लस और प्रो, सभी तरह के यूजर्स के लिए जारी किया गया है।

फिलहाल, यह फीचर केवल कुछ चुनिंदा देशों जैसे जापान, ताइवान, न्यूजीलैंड और दक्षिण कोरिया के लिए ही जारी किया गया है। भारत समेत अन्य देशों के यूजर्स को इस फीचर के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

Related Articles

Back to top button