UIDAI का बड़ा अपडेट! अब मिनटों में पाएं अपना आधार नंबर, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

नई दिल्ली: अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या आप अपना आधार नंबर भूल गए हैं, तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार नंबर (UID) और एनरोलमेंट आईडी (EID) दोबारा प्राप्त करने की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। अब आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से मिनटों में अपना आधार वापस पा सकते हैं।
ऑनलाइन आधार कैसे प्राप्त करें
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है, तो UIDAI की वेबसाइट पर मौजूद Retrieve UID/EID ऑप्शन के जरिए आप आसानी से अपना आधार नंबर या EID प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपना नाम, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल और कैप्चा दर्ज करना होता है। इसके बाद आपके मोबाइल या ईमेल पर OTP भेजा जाता है। OTP सही दर्ज करने पर आपका आधार नंबर या EID SMS के माध्यम से भेज दिया जाता है। यह प्रक्रिया पूरी तरह फ्री है और कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है।
ऑफलाइन आधार प्राप्त करने का तरीका
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो आपको नजदीकी आधार एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर जाना होगा। यहां आपको नाम, लिंग, जिला और पिन कोड जैसी जानकारी देनी होगी। इसके बाद फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन के जरिए बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन किया जाता है। वेरिफिकेशन सही होने पर ऑपरेटर आपको e-Aadhaar प्रिंट करके दे देता है। इसके लिए 30 रुपये की मामूली फीस देनी होती है।
UIDAI हेल्पलाइन का विकल्प
UIDAI की हेल्पलाइन 1947 पर कॉल करके भी आप अपना EID प्राप्त कर सकते हैं। जानकारी मिलान होने के बाद आपको EID दिया जाता है। फिर दूसरी कॉल पर IVRS के जरिए अपने EID, जन्मतिथि और पिन कोड बताकर आप अपना आधार नंबर भी प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा पूरी तरह मुफ्त है।
आधार लेटर खो जाने की स्थिति में क्या करें
यदि आपका आधार लेटर खो गया है, तो आधार सेंटर जाकर अपना आधार नंबर या 28-अंकों वाला EID बताएं। बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ऑपरेटर आपका e-Aadhaar प्रिंट करके दे देता है। इस प्रक्रिया के लिए 30 रुपये का भुगतान करना होता है।



