वाराणसी में बड़ा उलटफेरः शुरुआती रुझानोें में PM मोदी पिछड़े, राजनाथ सिंह और राहुल गांधी ने बनाई बढ़त
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में मतदान हुआ था। इस बार जहां समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था। वहीं बीजेपी ने छोटे-छोटे दलों को एनडीए में शामिल किया था। वाराणसी में बड़ा उलटफेर हुआ है। यहां पीएम मोदी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के चीफ और वाराणसी से उम्मीदवार अजय राय से पीछे चल रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह डाक मतपत्रों की गिनती के बाद लखनऊ लोकसभा सीटों से आगे चल रहे हैं। मंगलवार को मतगणना के दौरान राजनीतिक दिग्गजों ने अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है।रवि किशन गोरखपुर से और अरुण गोविल मेरठ से आगे चल रहे हैं।
अखिलेश यादव कन्नौज से आगे चल रहे हैं। उनकी पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से आगे चल रही हैं। सपा उम्मीदवार अन्नू टंडन उन्नाव से आगे चल रही हैं। उनका मुकाबला भाजपा के साक्षी महाराज से है। शुरुआती रुझान के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए 44 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि इंडिया ब्लॉक 20 सीटों पर आगे चल रहा है।
वहीं, केरल की वायनाड सीट से कांग्रेस के मौजूदा सांसद राहुल गांधी और तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर मंगलवार को डाक मतों की गिनती में आगे चल रहे हैं। राहुल गांधी ने 2019 के चुनावों में केरल में सबसे अधिक 4.37 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।
थरूर लगातार चौथी बार जीत की कोशिश में हैं। उनका मुकाबला भाजपा के राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और भाकपा के पूर्व सांसद पनियान रवींद्रन से है। केरल में लोकसभा की 20 सीटें हैं। पिछली बार 2019 के चुनावों में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने 19 सीटें जीती थीं और माकपा के नेतृत्व वाले वाम दल को एक सीट मिली थी।