मनोरंजन

BIGG BOSS के कंट्रोल रूम का फुटेज लीक करने वाली कर्मचारी के सपोर्ट में आईं शिल्पा शिंदे

बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला बने हैं । उन्हें ट्रॉफी के अलावा 40 लाख रुपये और चमचमाती कार मिली है । कुछ लोग सिद्धार्थ के विजेता बनने से खुश हैं तो कुछ उन्हें फिक्स्ड विनर बता रहे हैं । सोशल मीडिया पर लोग लगातार सिद्धार्थ शुक्ला की जीत पर सवाल खड़े कर रहे हैं । इस बीच फेरिहा नाम की एक लड़की ने सामने आकर चैनल के कंट्रोल रूम का एक वीडियो लीक कर दिया । साथ ही खुद को चैनल की कर्मचारी बताया ।

‘बिग बॉस 13’ के विजेता की घोषणा के बाद से ही फेरिहा चर्चा में बनी हुई हैं । उनका कहना है कि सिद्धार्थ को विनर बनाने के चलते उन्होंने कलर्स की नौकरी छोड़ दी है । फेरिहा ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘चैनल के क्रिएटिव विभाग में काम कर अच्छा समय बीता, लेकिन एक फिक्स्ड शो का हिस्सा बनकर मैं गिर नहीं सकती। कम वोट्स के बावजूद सिद्धार्थ शुक्ला को विजेता बनाना चाहता है। माफ कीजिए मैं इसका हिस्सा नहीं बनूंगी।’

वहीं कलर्स चैनल ने एक ट्वीट कर कहा था कि चैनल में फेरिहा नाम की कोई लड़की काम नहीं करती थी । उनके द्वारा फैलाई जा रही बातें झूठी हैं । अब इस पर अब बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे का बयान आया है । उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए फेरिहा का सपोर्ट किया है । शिल्पा ने कहा, ‘कुछ न्यूज चैनल, कलर्स की सुन रहे हैं । कुछ इस गर्म तवे पर रोटियां सेक रहे हैं । आपने बिग बॉस में देखा होगा कि वो यानी सिद्धार्थ शुक्ला कैसा इंसान था ।’

‘बिग बॉस के काम बड़े ईमानदारी से होते हैं । वाह क्या ईमानदारी है । फेरिहा आपका शुक्रिया । आपने हिम्मत दिखाई । एक ओर न्यूज वाले मुझे फोन कर पूछ रहे हैं कि आप इस पर बोलिए । दूसरी ओर उससे पूछते हैं कि जीतने के बाद कैसा लग रहा है । शर्म करो यार शर्म करो । सब खत्म हो गया है क्या दुनिया में।’ बता दें कि फेरिहा ने शिल्पा का ये वीडियो शेयर कर उन्हें धन्यवाद कहा है ।

कलर्स चैनल ने बिग बॉस 13 के विनर पर उठाए जा रहे सवालों के बारे में ट्वीट कर लिखा, ‘कलर्स चैनल की ओर से ये साफ किया जाता है कि फेरिहा नाम की कोई भी लड़की यहां काम नहीं करती थी । चैनल, टैलेंट और स्पोक्सपर्सन पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वो झूठे हैं । हम अपने फैंस और दर्शकों से गुजारिश करते हैं कि ऐसे अपुष्ट और अनाधिकृत सूत्रों से आ रही जानकारी पर भरोसा ना करें।’

Related Articles

Back to top button