अजब-गजबमनोरंजन

BIGG BOSS 10: सलमान खान घर में कराने जा रहे हैं इस कपल की शादी

बिग बॉस’ के घर में आए दिन घमासान और हाथापाई देखने को मिलती है, लेकिन दर्शकों के लिए खुशखबरी है। जी हां, आपने ‘बिग बॉस’ के कई लव अफेयर्स देखे होंगे और कई शादियां भी देखीं होंगी। इस बार खबर है कि ‘बिग बॉस’ अब मोनालिसा की शादी कराएंगे।

23-salman_5

शो को खत्म होने में सिर्फ दो ही हफ्ते बाकी हैं और ऐसे में घर के सदस्यों के लिए सब कुछ काफी मजेदार होने वाला है, खासकर मोनालिसा के लिए। ऐसा कहा जा रहा है कि मोनालिसा के मंगेतर और भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह की फिर से बिग बॉस के घर में एंट्री होगी।

इस बार ये एंट्री कई मायनों में खास होने वाली है। ‘बिग बॉस’ का इरादा है कि मोनालिसा और विक्रांत की शादी कराई जाए। विक्रांत के अलावा मोनालिसा के परिवार वाले भी घर में नजर आएंगे।

बिग बॉस’ के घर में आए दिन घमासान और हाथापाई देखने को मिलती है, लेकिन दर्शकों के लिए खुशखबरी है। जी हां, आपने ‘बिग बॉस’ के कई लव अफेयर्स देखे होंगे और कई शादियां भी देखीं होंगी। इस बार खबर है कि ‘बिग बॉस’ अब मोनालिसा की शादी कराएंगे।

शो को खत्म होने में सिर्फ दो ही हफ्ते बाकी हैं और ऐसे में घर के सदस्यों के लिए सब कुछ काफी मजेदार होने वाला है, खासकर मोनालिसा के लिए। ऐसा कहा जा रहा है कि मोनालिसा के मंगेतर और भोजपुरी एक्टर विक्रांत सिंह की फिर से बिग बॉस के घर में एंट्री होगी।इस बार ये एंट्री कई मायनों में खास होने वाली है। ‘बिग बॉस’ का इरादा है कि मोनालिसा और विक्रांत की शादी कराई जाए। विक्रांत के अलावा मोनालिसा के परिवार वाले भी घर में नजर आएंगे।वहीं घर के सदस्य नोमिनेशन को लेकर काफी भावुक नजर आए।

Related Articles

Back to top button