![BIGG BOSS 11: घर की अदालत में रो पड़ी अर्शी खान](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/11/arshi-khan_1510999111.jpeg)
रियल्टी शो बिग बॉस-11 में अर्शी खान को टारगेट किया जा रहा है। हिना, प्रियांक, लव और सपना सब के सब सिर्फ अर्शी पर ही नजरे गढ़ाए हुए हैं। लेकिन ट्विटर पर केवल अर्शी के चाहनेवालों की ही धूम मची हुई है….
आपको बता दें कि इससे पहले हिना को भी उनके फैन्स ने ट्विटर पर खरी-खोटी सुनाई है। यहां तक उन्होंने हिना खान को झूठी बताया है जो बात-बात पर इमोशनल ड्रामा क्रिएट करती हैं। वहीं, लोगों का कहना है कि पूरी आवाम अर्शी के साथ है। बिग बॉस में इस समय आठ कंटेस्टेंट की घर से छुट्टी हो चकी हैं। बीते ‘वीकेंड का वार’ में बेनाफ्शा घर से बेघर हुई हैं। उन्हें दो और नॉमीनेट कंटेस्टेंट हिना और सपना से कम वोट मिले थे। बता दें कि हिना और सपना एक बार फिर घर से बेघर होने के लिए नॉमीनेट हो चुकी हैं।