मनोरंजन

Bigg Boss 13: क्या सच में सिद्धार्थ को हो गया है शहनाज़ से प्यार ?

Bigg Boss 13: बिग बॉस के घर में यह हफ़्ता काफी तनाव भरा रहा है। वीकेंड का वार में मल्लिका शेरावत घर में आईं, और सदस्यों से टॉस्क कराया। इसके बाद एक और रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला जमकर लड़े। ऐसे लड़े कि बिग बॉस के बाहर और अंदर इसकी खू़ब चर्चा हुई। सलमान ख़ान भी भड़क गए और रश्मि देसाई को डांट भी सुनाई। इस लड़ाई के बाद अब माहौल में रोमांस घुलता नज़र आ रहा है।

इस माहौल को बदलने का काम भी सिद्धार्थ शुक्ला करेंगे। बिग बॉस ने अगले एपिसोड का प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल ने अपने बीच नाराजगी भुलाकर एक बार भी एक साथ करीब आते दिख रहे हैं। इस जोड़ी को बिग बॉस के दर्शक खू़ब पसंद करते हैं। इसमें सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल कोज़ी होते नजर आ रहे हैं। शहनाज, सिद्धार्थ से कहती हैं, ‘मैं तुझे पैरों पर क्या अपने सिर पर बिठाकर रखूंगी।’

प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला एक कदम आगे बढ़कर शहनाज गिल को किस करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, उनके इस प्यार की चर्चा घर के दूसरे सदस्य भी कर रहे हैं। मास्टर माइंड विकास गुप्ता और शेफ़ाली ज़रीवाला भी उनकी क्यूट बॉन्डिंग पर बात भी कर रहे हैं। दोनों उनके लव के बारे में बात कर रहे हैं। वहीं, सिद्धार्थ और शहनाज़ ऐसा करके पुराने विवाद से बाहर निकलने की कोशिश भी करेंगे।

इससे पहले भी पूरे सीज़न में सिद्धार्थ और शहनाज़ के बीच रिश्ते कुछ ऐसे ही थे। दर्शकों को भी यह रिश्ता काफी पसंद आता है। हालांकि, अभी तक दोनों ने खुलकर प्यार का इज़हार नहीं किया है। इस प्रोमो को देखकर फैंस के मन में एक ही सवाल आ रहा होगा- ‘क्या सिद्धार्थ को हो गया है शहनाज़ से प्यार?’

Related Articles

Back to top button