
‘बिग बॉस’ में सलमान खान ने घरवालों को बता दिया था कि छह में से तीन लोगों को कम वोट मिले हैं। ये तीन लोग शेफाली बग्गा, अरहान खान और मधुरिमा तुली हैं। इसके साथ ही घरवालों को ये भी बताया कि ‘बिग बॉस’ द्वारा किसी एक को देर रात घर से बाहर किया जाएगा। ऐसे में हर कोई अब जानना चाहता है कि आखिर इनमें से कौन सा वो कंटेस्टेंट है जिसे घर से बाहर जाना पड़ेगा।
‘बिग बॉस’ से जुड़ी अंदर की जानकारी देने वाले ‘द खबरी’ ने उस कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा किया है। ‘द खबरी’ के ट्वीट के मुताबिक अरहान खान शो से बाहर हो चुके हैं।
अरहान सबसे पहले घर में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए थे। जिसके बाद कम वोट की वजह से बाहर हो गए थे। कुछ दिन बाद घर में अरहान ने दोबारा वापसी की। घर में आते ही अरहान ने रश्मि देसाई को प्रपोज किया। इसके बाद अरहान खान की शादी और बच्चे के सच का खुलासा सलमान ने किया।
सलमान के इस खुलासे के बाद घर में अरहान और रश्मि के बीच झगड़ा भी हुआ। इसके बाद कई मेहमान आए उन्होंने ने भी रश्मि को अरहान को लेकर आगाह किया। हालांकि रश्मि और अरहान के बीच अब सब कुछ ठीक है।
अरहान के अलावा नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के नाम सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, विशाल आदित्य सिंह, मधुरिमा तुली, शेफाली बग्गा हैं। इनमें से मधुरिमा तुली, शेफाली बग्गा और अरहान को छोड़कर सभी के सुरक्षित होने की जानकारी सलमान ने पहले ही दे दी थी।