Bigg Boss 13: बिग बॉस ले सकते हैं चौंकाने वाला फैसला, अब तक नहीं हुआ ऐसा
‘बिग बॉस 13’ को फिनाले से पहले और भी धमाकेदार बनाने के लिए मेकर्स ने कमर कस ली है। इस हफ्ते अगर पारस छाबड़ा इम्यूनिटी पाने में कामयाब हो जाते हैं तो नॉमिनेटेड सिर्फ तीन कंटेस्टेंट्स बचेंगे। ये कंटेस्टेंट्स माहिरा शर्मा, शहनाज कौर गिल और आरती सिंह होंगे। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि फिनाले से सात दिन पहले ‘बिग बॉस’ ऐसा ट्विस्ट लेकर आ सकते हैं जिससे टीआरपी में और इजाफा हो सकता है।
‘बिग बॉस’ से जुड़ी अंदर की खबर देने वाले ‘द खबरी ‘अकाउंट ने दो ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट के मुताबिक ‘किसी भी फेक न्यूज पर यकीन मत करिएगा जिसमें कहा जा रहा है कि इस हफ्ते कोई भी एलीमिनेशन नहीं होगा। इस हफ्ते डबल एविक्शन होगा।’ इसके बाद ‘द खबरी’ ने एक और ट्वीट किया।
दूसरे ट्वीट के मुताबिक ‘कोई भी एविक्शन वीकेंड का वार में नहीं होगा। सातों कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंचेंगे। ज्यादा उम्मीद है कि सोमवार या फिर मंगलवार को मिड वीक एविक्शन हो सकता है।’ साधारण तौर पर देखा जाए तो फिनाले में महज सात दिन बचे हैं। हर बार फिनाले के आखिरी हफ्ते में पांच लोग ही जाते हैं।
ऐसे में अगर ये ट्वीट सही साबित होता है तो ये अपने आप में मेकर्स का बड़ा फैसला है। फिलहाल फिनाले में तीन कंटेस्टेंट्स जा चुके हैं। ये तीनों कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज और रश्मि देसाई हैं। ये तीनों एलीट क्लब के मेंबर हैं इस वजह से तीनों को सीधे फिनाले में एंट्री मिल चुकी है।
इस बीच बिग बॉस का एक प्रोमो वीडियो आया है। इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी घरवालों को योगा कराती दिख रही हैं। इस दौरान शहनाज कुछ ऐसा कर देती है जिससे शिल्पा की हंसी छूट जाती है।