Bigg Boss 14: निक्की तंबोली ने छुए हिना- गौहर के पैर तो रुबीना-अभिनव और जैस्मिन ने उड़ाया मजाक
मंबई: टीवी का बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 14 शुरु होने के साथ ही चर्चा में बना हुआ है। कंटेस्टेंट के विवादित बयानों के कारण इन दिनों यह सुर्खियों में छाया हुआ है। इस सीजन में पिछले सीजन के कुछ कंटेस्टेंट सीनियर्स के रुप में आए थे। जिनमें सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान शामिल थे। बीते एपिसोड में बिग बॉस ने सीनियर्स को भी बाहर जाने के लिए कह दिया जिससे मामला काफी इमोशनल हो गया है।
दरअसल बुधवार को दिखाए गए एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला की टीम का गेम ओवर हो जाता है जिसके बाद उन्हें और उनकी टीम के सदस्यों पवित्रा पुनिया और एजाज खान को घर से बाहर जाने का आदेश मिलता है। हालांकि कुछ देर में ही उनकी शो में वापसी हो जाती है। इसके कुछ देर बाद ही बिग बॉस हिना खान और गौहर खान को भी घर से जाने के लिए कहते हैं। ये सुनकर निक्की तंबोली ज्यादा इमोशनल हो जाती हैं और सभी लोग बहुत रोने लगते हैं।
निक्की गौहर और हिना के गले लगकर रोने लगती हैं और रोते- रोते अचानक वो गौहर और हिना के पैर छू लेती हैं। इस पर गौहर और हिना उन्हें ऐसा करने से मना करते हैं और समझाते हैं। इसके बाद जब घर में सब कुछ नॉर्मल होने लगाता है तब अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक साथ में बैठकर इस बात को लेकर निक्की का खूब मजाक उड़ाते हैं। तीनो गार्डन एरिया में बैठकर ये सारी बातचीत करते हैं।
अभिनव कहते हैं, ‘ये क्या था, रोते-रोते अचानक पैर छूना।’ इसके बाद अभिनव निक्की की नकल भी उतारते हैं। वहीं जैस्मिन और रुबीना भी उनकी हां में हां मिलाते हैं और तीनों खूब हंसते हैं। वहीं जैस्मिन भी दोनों को बताती हैं कि, ‘निक्की बहुत स्मार्ट है। जैसे सिचुएशन होती है वैसे पलटी मार लेती है। एजाज और पवित्रा गए तो मुझसे माफी मांगी और उनके आते ही देखो उनके पास चली गई।’ बता दें कि शो में अभिनव-रुबीना और जैस्मिन की निक्की के साथ बनती नहीं है।
ये भी पढ़ें: मां अंजनी के साथ विराजे हुए हनुमान का बुंदेलखंड में है सिर्फ एक मंदिर!
गौरतलब है कि इस हफ्ते घर से शहजाद देओल बाहर हुए हैं। घर से बेघर होते ही शहजाद ने कहा कि, ‘घरवालों से भी ज्यादा मुझे दिक्कत अपने सीनियर्स से हुई। घरवालों से मुझे बहुत कम वोट मिले थे लेकिन जब सीनियर्स की बारी आई तो वह सब मेरे विपक्ष में ही निकले। घरवालों की तरफ से तो मुझे सिर्फ दो ही वोट मिले। बाकी सबको चार चार थे। फिर बाकी बचे तीन सीनियर्स, तो उन्होंने सिर्फ मुझे ही बाहर जाने का रास्ता दिखाया। मुझे अच्छा लगता कि अगर मुझे जनता बाहर करती।’
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।