मनोरंजन

बिग बॉस-14 : सारा गुरपाल ने कहा-मैं किसी की गोद में बैठकर डांस नहीं कर सकती

मुम्बई : टेलीविजन रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में बड़ी उम्मीदों से कदम रखने वाली पंजाबी सिंगर-ऐक्टर सारा गुरपाल एक ही हफ्ते बाद घर से बाहर आ गईं। जबकि, शुरू में यह माना जा रहा था कि सारा शो में पिछले सीजन की स्टार रहीं पंजाबी सिंगर शहनाज गिल की कमी पूरी करेंगी। लेकिन पिछले सीजन के ही विनर और इस बार सीनियर के रूप में घर में मौजूद सिद्धार्थ शुक्ला ने सारा को पहले ही हफ्ते में घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

रितिक दिवाकर ने किया खुलासा, वरुण धवन ने अपना वायदा निभाया

हालांकि, सारा इस फैसले से बेहद खफा हैं। उनके मुताबिक, सिद्धार्थ का उन्हें बेघर करने का फैसला सही नहीं था, क्योंकि चोट के बाद भी शो में उनका प्रदर्शन खराब नहीं था। बकौल सारा, ‘चोट के बावजूद मैं अच्छे से गेम खेलने की कोशिश कर रही हूं, वह भूलकर आप एक ऐसे टास्क की बात करते हैं, जिसमें मैं कंफर्टेबल नहीं थी। यह कैरेक्टर और पर्सनैलिटी का शो है, तो मेरी पर्सनैलिटी ऐसी ही है कि मैं नैशनल टीवी पर लैप डांस नहीं दे सकती, लेकिन यह सही है या गलत, जनता को जज करने दो।’ सारा ने आगे कहा, ‘एक हफ्ता बहुत कम समय होता है। उस पर जब मैंने घर में एंट्री की थी, तब रिजेक्टेड जोन में थी। वहां कपड़ों का इशू था।

मेरे पीरियड्स आ गए थे, पर चेंज करने के लिए कुछ नहीं था। बहुत ही बुरा हाल था। उसके बावजूद मैंने सब चीज किनारे रखकर गेम खेला। टास्क में अपने बाल तक कटा दिए। घर में मेरी ट्यूनिंग भी सबसे ठीक थी, सिर्फ एक बंदे ने मुझे नॉमिनेट किया। टास्क में भी सिर्फ सिद्धार्थ को लैप डांस वाले एक टास्क के अलावा, बाकी दो टास्क मैंने काफी अच्छे किए। बुलडोजर वाले टास्क में मुझे गहरी चोट लग गई। मैं सुबह अपनी आंखें नहीं खोल पाती थी। उसमें पस भर जाता था। रोज डॉक्टर आता था। मेरी इंजेक्शन, दवाएं चल रही थीं। ऐसे में, अगर आपकी हेल्थ ठीक न हो, तो फनी और बबली साइड दिखाना संभव नहीं होता। फिर भी, मैंने टास्क में सौ फीसदी दिया।

सीनियर्स में हिना और गौहर भी इस फैसले से सहमत नहीं थे, तो सिर्फ एक इंसान के वोट से ऐसे कैसे हो सकता है? यह कहां तक सही है कि 13 लोगों के साथ अच्छा रिलेशन है, पर एक बंदे के साथ नहीं है, तो आप बाहर हो जाएं?’ सारा ने आगे कहा, ‘मेरे हिसाब से सीनियर्स को इविक्शन का पावर देना सही नहीं है। यह जनता का शो है और यह हक जनता का ही होना चाहिए। मुझे बाहर निकालने का फैसला पूरी तरह गलत था। लोग कह रहे हैं कि सारा को घर में वापस लाओ, सिद्धार्थ ने गलत फैसला लिया है।’

सारा के घर के अंदर जाते ही उनके कथित पूर्व पति तुषार कुमार ने भी सारा पर कई आरोप लगा डाले कि वह सिंगल नहीं हैं। उनका तलाक नहीं हुआ है, पर सारा इस बात को छिपाती हैं। इस विवाद पर सारा ने कहा, ‘जो इंसान खुद कह रहा है कि हम पांच साल से सेपरेटेड हैं, तो तुम अब क्या करने आए हो? लड्डू बांटने आए हो? इन बातों में कोई तुक ही नहीं है कि पांच साल बाद कोई एक्स आकर कुछ भी बोलने लगे। अगर पांच साल से सेपरेटेड हैं, तो वह सिंगल ही हुआ। मेरे लिए ये चीजें कभी इंपॉर्टेंट नहीं रहीं।

जब मैं पंजाब में काम कर रही थी, तब भी ऐसी बिना सिर पैर की चीजें बहुत उठती थीं, लेकिन मेरे लिए इन चीजों से ज्यादा इंपॉर्टेंट मेरा काम, मेरा गेम और मेरी फैमिली रही है। मैं चाहूं तो भी बहुत कुछ कह सकती हैं कि मैं फिजिकली और मेंटली टॉर्चर हुई हूं, पर कॉन्ट्रोवर्सी पर बोलने का कोई फायदा नहीं है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

यह भी देखें: —  टिहरी झील पर बना देश का सबसे लंबा सिंगल लेन झूला पुल 

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button