दिल्लीब्रेकिंग

दिल्ली में हुई सबसे बड़ी चोरी, छत काटकर ₹25 करोड़ के गहने ले उड़े चोर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी चोरी सामने आई है। भोगल इलाके में अज्ञात चोरों ने उमराव सिंह ज्वैलर्स के शोरूम की छत और दीवार काटकर करोड़ों रुपये के आभूषण चुरा लिए। निजामुद्दीन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है। पुलिस दुकान और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात अज्ञात चोरों ने भोगल इलाके में उमराव ज्वैलर्स नाम के एक बड़े ज्वेलरी शोरूम में घुसकर करीब 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी और हीरे चुरा लिए. चोर छत और दीवार काटकर शोरूम में दाखिल हुए और फिर लॉकर तक पहुंच गए और अंदर रखे गहनों पर हाथ साफ कर लिया। मंगलवार की सुबह चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. निज़ामुद्दीन पुलिस फिंगरप्रिंट और फोरेंसिक विज्ञान टीम के विशेषज्ञों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

शोरूम के मालिक संजीव जैन ने कहा, ”हमने रविवार को दुकान बंद की थी और सोमवार की छुट्टी के बाद आज सुबह जब हमने मंगलवार को दुकान खोली तो देखा कि पूरी दुकान धूल से सनी हुई थी और स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में एक छेद था. अंदर जाकर देखा तो चोरों ने सारा सामान लूट लिया था। दुकान में 20-25 करोड़ रुपये के आभूषण थे. चोर छत के रास्ते दुकान में दाखिल हुए। सीसीटीवी समेत सबकुछ क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस अभी भी जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button