बिहारराज्य

बिहार : वायुसेना के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, पक्षियों के झुंड टकराने से फटा फ्यूल पाइप

मुजफ्फरपुर : बिहार में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री का वितरण कर रहे वायुसेना के हेलीकॉप्टर को बुधवार को मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के मधुबन बेसी गांव में पानी में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हादसे के तत्काल बाद ग्रामीण नावों से मौके पर पहुंच गए और हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलट और दो जवानों को सुरक्षित निकाल लिया। घटनास्थल के आसपास घनी बस्ती है। पास ही ग्रामीण हाट लगा हुआ था। हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर गिरता तो गंभीर नुकसान होने की आशंका थी। पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि सीतामढ़ी के बुधनगरा की ओर से सामग्री गिराते हुए दोपहर करीब सवा दो बजे हेलीकॉप्टर ने जैसे ही औराई में प्रवेश किया, पक्षियों का झुंड टकराने से उसका फ्यूल पाइप फट गया। हेलीकॉप्टर से ईंधन गिरने लगा और वह हवा में लड़खड़ाया। पाललट ने तत्काल सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर की लखनदेई नदी के तट पर बाढ़ के पानी में इमरजेंसी लैंडिंग करा दी। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर पहले बांस और फिर पेड़ों से टकराया। इससे हेलीकॉप्टर का पंखा और पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तत्काल बाद ग्रामीण नावों से मौके पर पहुंच गए और हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलट और दो जवानों को सुरक्षित निकाल लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि हरपुर बेसी में पक्षियों का झुंड हेलीकॉप्टर से टकराया था। हेलीकॉप्टर के टैंक से रिसकर ईंधन कई घरों पर गिरा। हेलीकॉटर से धुआं उठता भी देखा गया। इसके वह तेजी से नीचे आने लगा। हेलीकॉप्टर हवा में चक्क्र काटते हुए लैंडिंग की कोशिश कर रहा था। तब तक वह मधुबन बेसी गांव तक पहुंच गया था। इसी दौरान उसका पिछला हिस्सा पहले बांस और फिर पेड़ों से टकरा गया। बाढ़ के पानी में उतरे हेलीकॉप्टर में ही पायलट और जवान फंसे हुए थे। चार नाव लेकर दर्जनभर ग्रामीण तुरंत हेलीकॉप्टर के पास पहुंचे और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। ग्रामीण उन्हें निकालकर मधुबन बेसी में लखनदेई पर बने पुल पर लाए। इतने में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहु्चं गई। सभी जवानों को स्वास्थ्य जांच के लिए एंबुलेंस से मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच भेजा गया।

एसकेएमसीएच में सभ्ज्ञी की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें वायुसेना के हेलीकॉप्टर से गोरखुपर भेज दिया गया। घटना के संबंध में आपदा विभाग के मुख्यालय अधिकारी आशुतोष द्विवेदी व श्रीकांत ने एसकेएमसीएच में बताया कि दरभंगा, सीतामढ़ी व मुजफ्फरपुर में बाढ़ राहत में दो हेलीकॉप्टर लगाए गए थे। इनमें से एक को औराई में इमरजेंसी लैडिंग करनी पड़ी है। घटना में जानमाल की क्षति नहीं हुई है। फिलहाल घटनास्थल का डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी राकेश कुमार और वायुसेना के अधिकारियों ने मुआयना किया है। मौके पर डीएसपी शहरयार खान की तैनाती की गई है। उधर, वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट कर बताया है कि तकनीकी कारणों से हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैडिंग करनी पड़ी। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Related Articles

Back to top button