बिहारराज्य

बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली : बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा में भारी हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही आज दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। बिहार में नीतीश सरकार के विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले सीबीआई ने कथित लैंड फॉर जॉब स्कैम में दो आरजेडी सांसदों, एमएलसी समेत कई नेताओं के घर सीबीआई ने छापेमारी की है। सीबीआई की अलग-अलग टीमें आज सुबह आरजेडी से राज्यसभा सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद, एमएलसी सुनील सिंह और पूर्व एमएलसी सुबोध राय के आवास पर छापेमारी करने पहुंची। बताया जा रहा है कि रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले सीबीआई आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। दूसरी ओर, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार विधानसभा में आज बहुमत पेश करेगी। इससे पहले स्पीकर विजय सिन्हा के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और वोटिंग होगी। विजय सिन्हा ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया।

बिहार विधानसभा के स्पीकर पद से विजय सिन्हा बुधवार को इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के साथ ही विजय सिन्हा ने डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी के बदले नरेंद्र नारायण यादव का नाम लिया कि सदन की कार्यवाही आगे वो संचालित करेंगे। इसको लेकर विवाद हो गया है क्योंकि नियमानुसार स्पीकर नहीं तो डिप्टी स्पीकर को सदन की कार्यवाही को संचालित करते हैं।

आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी पर पूर्व डिप्टी सीएम एवं बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद का बयान आया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह उन्होंने काम किया, उन्हें सजा तो मिलनी ही है। फ्लोर टेस्ट के दिन ही सीबीआई ने छापेमारी क्यों की, इसका जवाब एजेंसी ही देगी। बिहार विधानसभा एक संवैधानिक संस्था है, एक मंदिर है। यहां जो भी होगा वो नियमों के तहत होगा।

Related Articles

Back to top button