राज्य

आज से शुरू हुई बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा, एग्जाम हॉल में इन चीजों के साथ बैन है एंट्री

नई दिल्ली : आज से बिहार बोर्ड (Bihar Board) के कक्षा 10वीं की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू हो गई है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया है। आपको बता दें कि कक्षा 10वीं की परीक्षा मैथमैटिक्स विषय के पेपर के साथ शुरू हुई है। जो 22 फरवरी को चयनित विषय की परीक्षा के साथ खत्म होगी।

अगर आप भी बिहार बोर्ड के कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। तो परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार जरुरी दिशानिर्देश चेक कर लें। बता दें कि इस साल राज्य के 1500 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू कर दी गई है। साथ ही परीक्षा शुरू होने से पहले 15 मिनट का समय परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया गया। परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़े इंतजाम किए गए हैं।

गौरतलब है कि दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे शुरू होगी, सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर दोपहर 1:30 बजे पहुंचना होगा। एग्जाम हॉल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल फोन (Mobile Phone), मैग्रेट वॉच, कैलकुलेटर (Calculator) , घड़ी, स्मार्ट वॉच, जैसे किसी भी गैजेट को लेकर जाना शख्त मना है।

Related Articles

Back to top button