बिहार उपचुनावः सुबह 11 बजे तक 21.79 प्रतिशत हुआ मतदान, मतदाताओं में दिख रहा है जोश
पटना। बिहार विधानसभा के तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह के 11 बजे तक 21.79 प्रतिशत मतदान हुआ। कुशेश्वरस्थान विधानसभा में 20.25 प्रतिशत मतदान और तारापुर 23 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पहले सुबह 9 बजे तक 5.8 प्रतिशत वोट पोल हुआ था। इनमें कुशेश्वरस्थान में 6.45 प्रतिशत और तारापुर में 4 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। तारापुर विधानसभा में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हो इसको लेकर सुरक्षा की चाक-चौबदं व्यवस्था की गई है।
तारापुर से लगने वाली बांका जिला के होकर गुजरनी वाली वाहनों की गहन जांच की जा रही है। तारापुर विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे राजद प्रत्याशी अरुण साह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उनका कहना है कि तारापुर की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और दो नवंबर के बाद बिहार की तस्वीर बदल जाएगी। विधानसभा के उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया में महिलाओं के बीच काफी उत्साह है। महिलाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी अपने मतों का प्रयोग करना पहुंच रहे हैं। वहीं पोलिंग बूथ पर कोरोना वायरस को लेकर जारी की गई गाइडलाइन को भी फॉलो किया जा रहा है।
बता दें कि तारापुर विधानसभा सीट से जदयू ने राजीव कुमार सिंह, राजद से अरुण कुमार, कांग्रेस से राजेश मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं लोजपा ने जमुई विधासभा क्षेत्र के उम्मीदवार पर अपना भरोसा जताया है। बता दें कि तारापुर विधानसभा सीट पर वर्ष 2010 से जदयू चुनाव में जीत दर्ज करती आ रही है। वहीं कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर जदयू से दिवंगत विधायक शशि भूषण हजारी के पुत्र अमन भूषण हजारी चुनाव लड़ रहे हैं। राजद ने मुसहर समुदाय से गणेश भारती को टिकट दिया है। कांग्रेस से यहां कई बार प्रत्याशी रह चुके डॉ अशोक राम के पुत्र अतिरेक कुमार मैदान में हैं। लोक जनशक्ति पार्टी चिराग गुट कुशेश्वरस्थान से अंजु देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है।
वहीं जदयू के नेता नीरज कुमार सिंह ने राजद प्रदेश अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा कि जो जनता का दिल जीत ना पाए, वह भी कहते हैं कि हरा देंगे। जो अपने कर्मों की सजा काट रहे वह भी कहते हैं कि जनता के जज्बात को हरा देंगे। आश्चर्य होता है कि इनकी सोच पर और भी तरस आता है इन के हालात पर कि मेरा बेटा, मेरी बेटी, मेरे परिवार के खातिर का दमन करेंगे।