राजनीतिराज्य

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

मुंबई : विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिशें जारी रखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शिवसेना-यूबीटी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।

इस मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा इस देश में प्रजातंत्र की रक्षा करना हमारा काम है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर मैं इस्तीफा नहीं देता तो शायद मैं फिर मुख्यमंत्री बन जाता। मैं मेरे लिए नहीं लड़ रहा, मेरी लड़ाई जनता के लिए, देश के लिए है। राजनीति में मतभेद होते रहते हैं लेकिन हमारा एक मत यह है कि इस देश को बचाना है।

बिहार CM नीतीश कुमार ने कहा हम चाहते हैं कि पूरे देश में अधिक से अधिका पार्टियां एकजुट हों, मिलकर हम सब लड़ेंगे। आज जो केंद्र में है वे देश के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं इसलिए देश के हित में हम सब मिलकर लड़ेंगे। अब यह तय होगा कि कब सबकी मीटिंग होगी।

Related Articles

Back to top button