
Bihar Election 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता एवं महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने बुधवार को कहा कि उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर “तरस” आता है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) उन्हें “डमी” की तरह इस्तेमाल कर रही है।
तेजस्वी प्रसाद यादव पत्रकारों के उन सवालों का जवाब दे रहे थे जो मुख्यमंत्री के हाल के एक बयान से जुड़े थे, जिसमें उन्होंने गलती से कहा था कि बिहार में 47 जिले हैं, जबकि वास्तविक संख्या 38 है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए यादव ने जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीस कुमार (75) की मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाया।
मुझे नीतीश जी पर दया आती है- Tejashwi Yadav
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री यादव ने कहा, “हां, मैंने वह कल देखा। मुझे नीतीश जी पर दया आती है। भाजपा ने उन्हें एक ‘डमी’ बना दिया है। वे उनका इस्तेमाल एक ‘डमी’ की तरह कर रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेतृत्व केवल सत्ता की राजनीति के लिए नीतीश कुमार का इस्तेमाल कर रहा है और जनता सब कुछ देख रही है।



