
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। नवादा जिले के वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार सतीश कुमार और मधुबनी जिले के बाबूबरही सीट से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की उम्मीदवार बिंदु गुलाब यादव ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। जबकि प्राणपुर में कांग्रेस के तौकीर आलम ने नामांकन वापस लिया।
प्राणपुर और वारसलीगंज से RJD उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे
बता दें कि वारसलीगंज से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की अनीता और बाबूबरही से राजद के अरुण कुमार सिंह ‘महागठबंधन’ के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में रहेंगे। वहीं प्राणपुर से आरजेडी की इशरत प्रवीण उम्मीदवार होंगी। दोनों सीटों पर मतदान दूसरे चरण में 11 नवंबर को होगा। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में छह और 11 नवंबर को मतदान होना है, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।
9 सीटों पर अभी भी फंसा पेच
सूत्रों ने बताया कि कई सीटों पर ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल कांग्रेस, राजद और वामपंथी पार्टियां आपस में भिड़ने की स्थिति में हैं, क्योंकि सीट बंटवारे को लेकर आंतरिक मतभेद अब भी पूरी तरह समाप्त नहीं हो पाए हैं। ऐसी सीटों में नरकटियागंज, वैशाली, राजापाकर, रोसेरा, बछवाड़ा, कहलगांव, बिहारशरीफ और सिकंदरा शामिल हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की बिहार इकाई के प्रवक्ता असीत तिवारी ने कहा, “कांग्रेस हमेशा गठबंधन धर्म का पालन करती रही है, लेकिन यह भी देखना होगा कि राजद और वामपंथी दलों ने अपने उम्मीदवार उस समय घोषित किए जब कांग्रेस पहले ही अपनी सभी सीटों की सूची जारी कर चुकी थी।”



