Bihar Election Manifesto 2025: महागठबंधन में अब कांग्रेस भी करेगी उपमुख्यमंत्री पद के लिए नाम का ऐलान!

Bihar Election Manifesto 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के लिए महागठबंधन अपना चुनावी घोषणा पत्र (Mahagathbandhan Manifesto) जारी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आज शाम को महागठबंधन अपना घोषणापत्र (Mahagathbandhan Manifesto for Bihar Election) जारी करेगा। ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि घोषणा पत्र जारी करने के दौरान कांग्रेस उपमुख्यमंत्री पद के लिए नाम का ऐलान कर सकती है। अल्पसंख्यक समुदाय से किसी नेता को (Bihar Election Manifesto) उपमुख्यमंत्री बनाए जानी की बात सामने आ रही है।
राहुल गांधी कल से करेंगे चुनाव प्रचार।। Bihar Election Manifesto
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बुधवार से चुनाव प्रचार शुरू कर रहे हैं, जिससे एक दिन पहले महागठबंधन घोषणा पत्र जारी करेगा। इससे पहले महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा, “हमने सीएम का चेहरा भी घोषित कर दिया है। आज हम ‘तेजस्वी प्रण पत्र’ (RJD Manifesto 2025) जारी करने जा रहे हैं कि हम अगले 5 साल कैसे काम करने जा रहे हैं।
हम बिहार को नंबर वन बनाएंगे- Tejashwi Yadav ।। Bihar Election Manifesto
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि एनडीए अपने सीएम के नाम की घोषणा करें। उनके पास क्या योजनाएं हैं? उनका विजन क्या है (RJD Manifesto 2025) और वे बिहार को कैसे आगे ले जाएंगे? हमने एक रोडमैप, एक विजन दिया है और हम स्पष्ट हैं कि हम बिहार को नंबर वन बनाएंगे। वे केवल नकारात्मक बातें करते हैं और हमारे नेताओं पर आरोप लगाते हैं।
What is Election Manifesto।। क्या होता है चुनावी घोषणापत्र?
राजनीतिक घोषणापत्र किसी राजनीतिक दल द्वारा चुनाव से पहले प्रकाशित किया जाने वाला एक दस्तावेज़ होता है, जिसमें यह बताया जाता है कि (What is a Manifesto in Politics) जीतने पर वे कौन-सी नीतियां लागू करेंगे। चुनाव के कुछ दिन पहले प्रत्येक राजनैतिक दल अपना घोषणापत्र जारी करते हैं। यह मतदाताओं को एक सूचित निर्णय लेने में मदद करता है और यह जानने में सहायता करता है कि वे किसी उम्मीदवार या दल को क्यों वोट दें।



