Bihar Election Result 2025: बिहार में चला ओवैसी का जादू, अब तक AIMIM ने 3 सीटों पर बनाई बढ़त; जानें ताजा अपडेट

Bihar Election 2025 Result: बिहार में विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे से मतगणना (Bihar Election Result 2025) जारी है। वही असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी बिहार की तीन सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। एआईएमआईएम कोचाधामन, अमौर और बायसी पर आगे चल रही है। बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने 25 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे। इसमें अधिकतर सीमांचल की मुस्लिम बहुल सीटें थी।
अब तक इन 3 सीटों पर बढ़त
बायसी सीट पर AIMIM गुलाम सरवर शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं। वहीं कोचाधामन सीट से AIMIM से सरवर आलम आगे चल रहे हैं हैं। जबकि अमौर सीट पर AIMIM के अख्तरुल इमान ने बढ़त बनाई हुई है।निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। एआईएमआईएम के मोहम्मद सरवर आलम कोचाधामन में 11,156 मतों से, अमौर में अख्तरुल ईमान 14,262 मतों से और बायसी में गुलाम सरवर 5,756 मतों से आगे हैं। ये सभी सीट सीमांचल क्षेत्र में हैं, जहां मुस्लिम आबादी अच्छी-खासी है। निर्वाचन आयोग के दोपहर 12 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, राजग (NDA) 243 सीट में से 186 सीट पर आगे था जबकि महागठबंधन लगभग 46 सीट पर ही बढ़त बनाए हुए था। एआईएमआईएम ने किसी भी गठबंधन में शामिल हुए बिना, स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ा। अभी कई दौर की मतगणना बाकी है इसलिए संख्या में बदलाव की संभावना है।



