राज्य

बिहार के कर्मचारियोें को दिवाली पर दो महीने का DA

पटना: बिहार सरकार के कर्मचारियों को त्योहारी सीजन पर डबल खुशी मिलती दिख रही है. बिहार की नीतीश कुमार की सरकार (Nitish Kumar Government) ने पिछले महीने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाया था, अब सरकार अगले महीने यानी अक्टूबर में कर्मचारियों को दो महीने का बकाया महंगाई भत्ता एक साथ देगी.

बिहार सरकार की कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. अब अक्टूबर में राज्य सरकार के कर्मचारियों को महीने की सैलरी के साथ जुलाई-अगस्त के महीने का महंगाई भत्ता एकमुश्त में मिल जाएगा. अक्टूबर की सैलरी के साथ ही कर्मचारियों को जुलाई-अगस्त का महंगाई भत्ता (DA) मिलने के प्रस्ताव पर, इसके लिए कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है. राज्य कैबिनेट के फैसले के मुताबिक छठे वेतनमान के तहत वेतन या पेंशन पाने वाले कर्मचारियों को जुलाई महीने से 164 फीसदी की जगह 189 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा.

इसी तरह पांचवें वेतनमान के तहत वेतन/पेंशन पाने वाले कर्मचारियों या पेंशनर्स को 312 फीसदी के स्थान पर 356 फीसदी का महंगाई भत्ता/राहत दिया जाएगा.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाने की घोषणा की थी. केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (डीआर) दर एक जुलाई से 11 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया था. इससे केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए की नई दर 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो गई है.

Related Articles

Back to top button