ज्ञान भंडार

Bihar SSC में होगी बारहवीं पास की भर्ती, ऐसे करें apply

img_20161013032923Bihar SSC ने सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत ‘बिहार सचिवालय आशुलिपिक सेवा’ के आशुलिपिक के 326 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख 2 नवंबर 2016 है।

आशुलिपिक, कुल पद : 326
रिक्तियों का वर्गवार वर्गीकरण
-अनारक्षित, पद : 140 ’ एससी, पद : 60
-एसटी, पद : 04 ’ ईबीसी/ एमबीसी, पद : 70
– बीसी, पद : 52
योग्यता 
-मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास की हो। 
-हिंदी शॉर्टहैंड में 80 शब्द प्रति मिनट और हिंदी टार्इंपग में 30 शब्द प्रति मिनट की गति हो। कंप्यूटर के बेसिक या वड्र्स प्रोसेसिंग का ज्ञान हो।
 आयु सीमा (1 अगस्त 2015 को)
-न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष।
-अधिकतम आयु सीमा में एससी श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच साल जबकि अनारक्षित (महिला), पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी/ एमबीसी) के उम्मीदवारों को तीन साल की छूट प्राप्त होगी।
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये।
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और व्यावहारिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
 

Related Articles

Back to top button