पटना: बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने गुरुवार को प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर कहा कि बिहार की स्थिति पाकिस्तान से भी बदतर हो गई है।
पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए समस्तीपुर में पशु तस्करों द्वारा थाना प्रभारी की हत्या के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार में गौ-तस्करों के खिलाफ कोई भी बोलेगा, चाहे वह पुलिस अधिकारी हो या कोई व्यक्ति उसका शव ही नजर आयेगा।
भाजपा नेता ने आगे कहा कि बेतिया में 15 अगस्त को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारों के साथ पाकिस्तान का झंडा लहराया गया। उसका जिन छात्रों ने विरोध किया अब उनको ही सरकार जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
उन्होंने बताया कि जिस तरह से रामनवमी के दिन महावीरी झंडा बदलने की परंपरा है उसी तरह से चंपारण में नागपंचमी के दिन झंडा बदलने की परंपरा रही है। लेकिन, बेतिया के लालसरैया में अगर कोई भी व्यक्ति महावीरी झंडा खरीदकर घर जाते दिख रहा है, तो उसकी गिरफ्तारी हो जा रही है।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि 2024 में विपक्ष जो भी कर ले, लेकिन देश की जनता मोदी जी के साथ है और वही आयेंगे। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी बचने के लिए एक-दूसरे के साथ आ रहे हैं।