नई दिल्ली : दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने दिल्ली के बीकानेर हाउस की कुर्की का वारंट जारी किया है, जिसका स्वामित्व राजस्थान की नगर पालिका नोखा के पास है। कोर्ट ने संपत्ति की कुर्की का वारंट जारी कर दिया है। मामले में संबंधित जूनियर डिवीजन (जेडी) अधिकारी को 29 नवंबर को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश मेसर्स इंफ्रा इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में पारित एक मध्यस्थता पुरस्कार के निष्पादन मामले में पारित किया गया है। जिला न्यायाधीश (वाणिज्यिक) विद्या प्रकाश ने निर्देशों का पालन न करने पर कुर्की का आदेश पारित किया।
पहले तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए और इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि निर्णय देनदार (जेडी) बार-बार अवसर दिए जाने के बावजूद अपनी संपत्ति का हलफनामा पेश करने के निर्देश का पालन करने में विफल रहा है। न्यायालय डिक्री धारक (डीएच) की ओर से किए गए प्रस्तुतीकरण से सहमत होते हुए, जेडी की अचल संपत्ति (बीकानेर हाउस), नई दिल्ली के खिलाफ कुर्की के वारंट जारी किया गया।