स्पोर्ट्स

आईपीएल में नहीं हुआ बायो बबल का उल्लंघन : सौरव गांगुली

स्पोर्ट्स डेस्क : लगातार प्लेयर और स्टॉफ के मेंबर कोरोना की चपेट में आने के बाद हाल ही में आईपीएल अनिश्चित काल के लिए पोस्टपोन किया गया था. हालांकि इस बात पर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे है कि बायो सिक्योर बबल में कोरोना की एंट्री कैसे हुई.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया है कि ये बोलना मुश्किल है कि आईपीएल-14 के दौरान बायो बबल का कोई उल्लंघन हुआ है. उन्होंने बोला कि बोर्ड को जो रिपोर्ट मिली है, उसमें कहीं भी ऐसा नहीं दिखा है कि बायो बबल का उल्लंघन हुआ है.

अहमदाबाद और नई दिल्ली में बायो बबल के अंदर कोरोना के कई मामले निकलने के बाद इस साल के आईपीएल को पोस्टपोन किया गया है. गांगुली ने एक अंग्रेज़ी अखबार से बोला कि, हमें जो रिपोर्ट मिली है, उसके अनुसार, बायो-बबल का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है. ये कैसे हुआ अभी ये बोलना काफी मुश्किल है.

गांगुली के अनुसार, अभी ये बोलना जल्दबाजी होगी कि आईपीएल के बाकी बचे मुकाबलों के लिए कोई विंडो है. उन्होंने बोला कि, आईपीएल को यूएई में कराने पर बात हुई थी, लेकिन फरवरी में भारत में कोरोना काफी कम हो गया था लेकिन पिछले तीन हफ्तों में कोरोना के मामलों में उछाल आया है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button